Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नए डीजीपी के साथ डीआईजी ओमवीर सिंह विश्नोई, एसएसपी कुलदीप सिंह चहल व प्रमोट हुए पुलिस कर्मी
चंडीगढ़ में तैनात पुलिस मुलाजिमों का प्रमोशन को लेकर इंतजार करना आज खत्म हो गया। चंडीगढ़ के नए डीजीपी प्रवीर रंजन ने अपना पदभार संभालते ही शहर के 804 कांस्टेबल, सीनियर कांस्टेबलों समेत एएसआई का प्रमोशन कर उन्हें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर बनाया है। डीजीपी की तरफ से यह पुलिस मुलाजिमों के लिए किसी तोहफा से कम नहीं है। बता दें कि पिछले काफी समय से प्रमोशन पाने वाले लिस्ट में ये सभी कांस्टेबल और सीनियर कांस्टेबलों का नाम चल रहा था। जिसे चंडीगढ़ के डीजीपी रहे संजय बेनिवाल को करना था। हालांकि उन्होंने इसे नहीं किया था। जो लंबे समय से प्रमोशन के इंतजजार में लटके हुए थे। बता दें कि दिल्ली पुलिस के विशेष कमिश्नर रहे प्रवीर रंजन चंडीगढ़ के नए डीजीपी के रूप में हालही में अपना कार्यभार संभाला है। जो एजीएमयूटी कैडर (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और यूनियन टेरेटरीज कैडर) 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। प्रवीर रंजन दिल्ली में हुए दंगे में गठित एसआईटी के मुखिया थे। जो गृह मंत्रालय की जारी आदेश के बाद चंडीगढ़ में अपना पदभार संभाले हैं। ध्यान रहे कि बीते फरवरी 2020 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिल्ली दौरे के बाद जब वहां दंगा फैला तो उसे रोकने में प्रवीर रंजन ने अहम भूमिका निभाई थी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की थी, जिसके मुखिया प्रवीर रंजन थे। वह 26 जनवरी 2021 को लाल किले पर दंगा करवाने के मामले में भी जांच कर रहे थे।
किस रैंक के कितने लोग हुए प्रमोट
सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर 1
एएसआई से सब इंस्पेक्टर 61
हेड कांस्टेबल से एएसआई 548
हेड कांस्टेबल वायरलेस से एएसआई वायरलेस 10
हेड कांस्टेबल वायरलेस टेच से एएसआई वायरलेस टेच 1
कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल 183
टोटल – 804
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp