Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
फरीदाबाद42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीएम विंडो की शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए सरकार ने पार्टी कार्यकर्ताओं की नई जिम्मेदारी दी है। फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 36 एमीनेंस पर्सन बनाए गए हैं। ये सदस्य शिकायतों का समय पर निस्तारण कराने में शिकायतकर्ता की मदद करेंगे। ये जानकारी लोकसभा निगरानी समिति के संयोजक एवं पूर्व पार्षद ओम प्रकाश रैक्सवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि तिगांव विधानसभा में तिगांव मनोज वशिष्ठ एमीनेंट पर्सन एवं संयोजक, रविन्द्र पाराशर, राकेश सरपंच, सतेन्द्र अधाना एमीनेंट पर्सन बनाए गए हैं। इसी तरह फरीदाबाद से कमल सौरोत, एमीनेंट पर्सन एवं संयोजक, राकेश मौर्या, राज भाटिया, देवेन्द्र मान एमीनेंट पर्सन होंगे। बल्लभगढ़ पारस जैन, राजेन्द्र शर्मा, प्रकाश चन्द रावत, रवि सोनी एमीनेंट पर्सन बने हैं। बड़खल से रीता गोसाईं, उमा शंकर, विक्रम रावत, करण गेरा एमीनेंट पर्सन होंगे। एनआईटीराजेश डागर, मनोज बालियान, झम्मन लाल शर्मा, रोहित शर्मा एमीनेंट पर्सन बने। पृथला हरीश धनखड़, नन्द किशोर, कमलजीत, चौ. डिप्टी सिंह एमीनेंट पर्सन होंगे।
पलवल जिला में इन्हें मिली जिम्मेदारी
पलवल विधानसभा क्षेत्र से दीपक आर्य, अजय डागर, दिनेश कौशिक, भूदेव शर्मा, होडल से हेमदत्त पाठक, जगबीर चौहान, सुनील, धीरज सौरोत और हथीन से रश्मि सहरावत, नरेन्द्र कुमार, सूरज पांडे, और शिवराज एमीनेंट पर्सन बनाए गए हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp