Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Rewari
- 6 Nominations Were Filed On The Sixth Day, Son And Daughter in law Of Kanwar Singh, Who Lost The Chair, Also Filed Papers, Ajay Chautala Will Reach To File The Alliance Candidate’s Form Tomorrow
रेवाड़ी4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
धारूहेड़ा नगर पालिका उपचुनाव में चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल कर पत्नी के साथ बाहर लौटते जितेन्द्र यादव।
रेवाड़ी के धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन पद का उपचुनाव काफी रोचक हो चुका हैं। कांग्रेस पार्टी ने नामांकन की अंतिम तिथि के एक दिन पहले तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी व जन नायक जनता पार्टी ने संयुक्त रूप से अपना प्रत्याशी की घोषणा राव मानसिंह के रूप में कर दी हैं। नामांकन प्रक्रिया 27 अगस्त को ही शुरू हो चुकी थी, लेकिन शुरूआती पांच दिनों में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिला नहीं किया, जबकि गठबंधन का प्रत्याशी घोषित होते ही छठें दिन यानि बुधवार को 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिला किया हैं।
इनमें प्रमुख चेहरा चुनाव जीतने के बाद कुर्सी गंवाने वाले कंवर सिंह के बेटे जितेन्द्र हैं, जिन्होंने बुधवार को अपनी पत्नी के साथ धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिला किया। इसके अलावा कुल 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया हैं।
बता दें कि धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए उपचुनाव 12 सितंबर को होने हैं। 27 अगस्त को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन पांच दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिला नहीं किया। छठें दिन बुधवार को कुल 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया हैं।
कल अजय चौटाला पहुंचेंगे धारूहेड़ा
जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक अजय चौटाला एक दिवसीय दौरे पर रेवाड़ी पहुंचेंगे। अजय चौटाला इस दिन जजपा-भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार राव मानसिंह का पर्चा दाखिल कराने के लिए धारूहेड़ा भी पहुंचेंगे। बता दें कि राव मानसिंह को दिसंबर 2020 में हुए चुनाव के वक्त भी गठबंधन ने धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उस वक्त वह जीतना तो दूर छठें नंबर पर रहे थे।
इस चुनाव में कंवर सिंह यादव को जीत मिली थी, लेकिन शपथ लेने से पहले ही उनकी कुर्सी मार्कशीट विवाद के चलते चली गई थी। जिसके बाद रिक्त हुई चेयरमैन की कुर्सी को लेकर दोबारा चुनाव हो रहे हैं। इस बार कई धुरंधर इस चुनाव में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं, जिनमें कंवर सिंह के पुत्र जितेन्द्र भी शामिल हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp