Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Rewari
- Rao Mansingh Will Be The Joint Candidate Of BJP JJP In The Dharuhera Municipality Chairman By election, Mansingh Was Third In The Election Held 8 Months Ago, Kanwar Singh’s Chair Had Gone Into The Marksheet Dispute
रेवाड़ी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
राव मानसिंह।
रेवाड़ी के धारूहेड़ा नगर पालिका में चेयरमैन उप चुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन के सांझा उम्मीदवार की तस्वीर क्लीयर हो गई हैं। उप चुनाव में चेयरमैन पद के लिए गठबंधन के उम्मीदवार राव मानसिंह होंगे। 8 महीने पहले हुए निकाय चुनाव में भी राव मानसिंह पर ही जन नायक जनता पार्टी ने विश्वास जताया था, लेकिन वह चुनाव परिणाम में तीसरे नंबर पर रहे थे। मंगलवार को गठबंधन ने अपने सांझा उम्मीदवार के रूप में राव मानसिंह के नाम की घोषणा की हैं। मानसिंह 2 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगें।
दरअसल, दिसंबर 2020 में हुए धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन ने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ा था। रेवाड़ी नगर परिषद चेयरपर्सन की सीट भाजपा के खाते में तो धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन के रूप में जजपा ने अपना उम्मीदवार राव मानसिंह को उतारा था। इस चुनाव में जजपा उम्मीदवार राव मानसिंह तीसरे नंबर रहे थे। चेयरमैन के लिए पहली बार हुए सीधे चुनाव में कंवर सिंह को जीत मिली थी, लेकिन कुछ समय बाद ही दूसरी नंबर पर रहे संदीप बोहरा ने उनकी मार्कशीट को फर्जी बताकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में जांच में 10वीं की मार्कशीट बगैर मान्यता बोर्ड द्वारा जारी की गई निकली, जिसकी वजह से शपथ लेने से पहले ही कंवर सिंह की कुर्सी चली गई थी। इसकी वजह से चुनाव जीते पार्षदों की शपथ भी देरी से हुई। इसी माह चुनाव आयोग ने धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए उप चुनाव की घोषणा की थी। 27 अगस्त से 2 सितंबर तक इसके लिए नामांकन होने है। कई दिनों से भाजपा-जजपा गठबंधन के बीच उम्मीदवार को लेकर मात्थापच्ची चल रही थी।
मंगलवार देर शाम गठबंधन ने धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। इसमें एक बार फिर जजपा ने अपने खाते में टिकट हासिल करते हुए राव मानसिंह पर दाव खेला है। मानसिंह का परिवार शुरू से ही राजनीति में रहा है। उनके परिवार को इलाके में जैलदार परिवार के नाम से जाना जाता हैं। जननायक जनता पार्टी रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर सभ्रवाल ने बताया कि दोनों पार्टियों ने गहन मंथन के बाद गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर राव मानसिंह के रूप में चयन किया है। राव मानसिंह 2 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
पांच दिन में एक भी नामांकन नहीं
धारूहेड़ा नगर पालिका चेयरमैन पद के उप चुनाव को लेकर 27 अगस्त को ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। पांच दिन बीत जाने के बाद भी मंगलवार तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। सबकी नजर भाजपा-जजपा गठबंधन पर टिकी हुई थी। मंगलवार शाम को गठबंधन ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी हैं। ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी पर सबकी नजर टिकी हुई हैं, क्योंकि पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। इस बार संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतार सकती हैं। 12 सितंबर को नगर पालिका चेयरमैन उप चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। इस दिन ही शाम को मतों की गिनती होगी और उसके बाद जीतने वाले उम्मीदवार की घोषणा भी हो जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp