Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
लुधियानाएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- जिले में 1 लाख 40 हजार के तकरीबन डोज मौजूद हैं। ऐसे में रविवार को सारी डोज खत्म करने का टारगेट लिया गया
लुधियाना को दो दिन के बाद शनिवार को सिरिंज मिल गई हैं। ऐसे में रविवार को जिले में 283 जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगेंगे। जहां पर लाभार्थी कोविशील्ड की डोज लगवा सकेंगे। जिले को डेढ़ लाख के तकरीबन डोज तो मिल गई थी। लेकिन सिरिंज खत्म होने के कारण वैक्सीनेशन ड्राइव पर रोक लग गई थी। अब लुधियाना को 2.5 लाख के तकरीबन सिरिंज मिली हैं। वहीं, जिले में 1 लाख 40 हजार के तकरीबन डोज मौजूद हैं। ऐसे में रविवार को सारी डोज खत्म करने का टारगेट लिया गया है। इसी के चलते जिले में इतनी ज्यादा सेशन साइट्स बनाई गई हैं।
वहीं, लंबे समय से स्पूतनिक का इंतजार कर रहे लाभार्थी फोर्टिस हॉस्पिटल से स्पूतनिक की डोज लगवा सकते हैं। हॉस्पिटल में शनिवार से स्पूतनिक लगनी शुरू हो चुकी है। डॉ. गुरशरन मांगट ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करवा कर डोज लगवा सकते हैं। इसकी एक डोज की कीमत 1145 रुपए है।
कोरोना के दो नए मामले, संक्रमण दर 0.02%
वहीं, शनिवार को जिले में कोविड के दो नए संक्रमित मिले हैं। दोनों ही लुधियाना से संंबंधित हैं। नए केसेस में एक जहां 85 वर्षीय बुजुर्ग हैं जबकि एक 21 वर्षीय युवा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव रही है। 1 मरीज को डिस्चार्ज किया गया। जबकि संक्रमण दर 0.02 फीसदी दर्ज की गई। शनिवार को जिले में 8541 सैंपल्स लिए गए। जिले में अब तक कोविड के 87482 संक्रमितों में से 85361 कोविड को हरा चुके हैं। 2110 की मौत हो चुकी है। अन्य जिलों से अब तक 11660 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 1 एक्टिव केस हैं और 1049 की मौत हो चुकी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp