Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
गुरदासपुर17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्कूल के खिलाफ की शिकायतों की प्रतियां दिखाते हुए पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य। इनसेट में छात्रों द्वारा बायकॉट की चैट।
- 10वीं की छात्रा के परिजनों का आरोप- परिवार को भी दीं भद्दी गालियां
- चेयरपर्सन बोलीं- छात्रा को 101 डिग्री बुखार था, उसे परिजनाें के साथ घर भेजा
दिल्ली पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन पर आरोप है कि उन्होंने सेकेंड टर्म का पेपर दे रही एक दसवीं कक्षा की छात्रा से पेपर छीना और अन्य विद्यार्थियों के सामने दुर्व्यवहार करते उसे स्कूल से यह कहते हुए निकाल दिया कि तुम्हारी अभी तक फीस जमा नहीं हुई है। तुम पेपर देने के लायक नहीं हो। इस पर छात्रा के परिवार और पेरेंट्स एसोसिएशन ने उच्चाधिकारियों को शिकायत की है।
वहीं, छात्रा के साथ गलत व्यवहार को देखकर नौवीं और दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने शनिवार को होने वाली परीक्षा का पूर्ण बायकाट कर दिया है। पीड़ित छात्रा के पिता मोहित सरना ने बताया कि हम लोग स्कूल के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं जिसकी अग्रिम तिथि 8 सितंबर है। इसी बात की खुन्नस रखते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन रेणु कौशल ने शुक्रवार को उनकी 10वीं में पढ़ने वाली बेटी के साथ चलते पेपर में मिसबिहेव किया और परिवार को लेकर कई तरह की भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तुम्हारा दुर्भाग्य है कि तुमने उस परिवार में जन्म लिया है।
बेटी की सूचना पर स्कूल आए तो हमसे भी किया दुर्व्यवहार- पिता
बेटी ने फोन पर सूचित किया तो मैं और मेरी पत्नी स्कूल पहुंचे। हमारे साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए रेणु कौशल ने कहा कि हम आपसे कोर्ट में ही बात करेंगे। रेणु कौशल को हमसे सिर्फ इसी बात की खुन्नस है कि हम दिल्ली पब्लिक स्कूल की चल रही मनमर्जी के खिलाफ खड़े हुए हैं। रोहित सरना ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्कूल टीचर को मैसेज करके बताया था कि बेटी मीमार है और परीक्षा आनलाइन ली जाए। टीचर ने फोन कर पेपर देने काे स्कूल बुलाया था। सोची समझी साजिश के तहत बेटी को बाकी बच्चों के सामने बेइज्जत किया गया।
डीपीएस को नोटिस जारी कर मांगेगे जवाब- डीईओ
जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरपाल सिंह ने कहा कि उन्हें दिल्ली पब्लिक स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली है कि स्कूल की चेयरपर्सन रेणु कौशल ने किसी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया है। सोमवार को स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। वहीं एसपी नवजोत सिंह ने कहा कि उन्हें छात्रा के संबंध में शिकायत मिली है जिसे मैंने मार्क करके विमन सेल-2 को कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
स्कूल चेयरपर्सन रेणु कौशल की सफाई…
चेयरपर्सन रेणु कौशल ने कहा कि छात्रा 101 बुखार में स्कूल आई थी। हमने बहुत मेहनत की है स्कूल को कोरोना फ्री रखने में। 5 पांच बार हमारे कोरोना टेस्ट हुए हैं। मुझे पता चला कि स्कूल की आया पानी पिला रही है तो मैंने छात्रा से पेपर लेकर परिजनों को बुलाकर घर भेज दिया। बाकी परिवार की ओर से जो इल्जाम लगाए जा रहे हैं उस संबंधी वो कुछ नहीं कह सकतीं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp