Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Rewari
- The Dead Body Of The Shop Operator Located At The Double Gate Of Rewari Was Hanging, The Shop Was Not Open For Four Days, The Nearby Shops Called The Police After Smelling
रेवाड़ीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रेवाड़ी भाड़ावास गेट चौकी पुलिस का फाइल फोटो।
रेवाड़ी के डबल फाटक अंडरपास के पास एक दुकान के भीतर फंदे पर शव झूलता हुआ मिला हैं। शव किसी और का नहीं, बल्कि खुद दुकान संचालक का ही हैं। शव पूरी तरह से सड़ चुका था, जिसकी वजह से दुर्गंध आने पर आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शहर थाना के अंर्तगत भाड़ावास गेट चौकी पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हैं। दरअसल, शहर की सुभाष बस्ती के रहने वाले 55 वर्षीय चंगन लाल ने डबल फाटक अंडरपास के पास सुहाग चूड़ी की दुकान की हुई थी। 27 अगस्त को वह घर से दुकान के लिए निकले थे, लेकिन रात को वापस नहीं लौटे। इधर परिजन उन्हें तलाशे हुए दुकान पर भी पहुंचे, लेकिन दुकान पर ताला लगा देख वापस लौट गए। उन्हें जरा भी अभास नहीं था कि चंगन लाल दुकान के भीतर ही लटके हुए हैं। दो दिन से आसपास के दुकानदार दुर्गंध से परेशान थे। आज दुकानदारों ने चंगनलाल की दुकान के पास जाकर देखा तो अंदर से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी। दुकानदारों ने पुलिस को बताने में जरा भी देरी नहीं की, क्योंकि दुकान पिछले चार दिनों से नहीं खुली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान को खुलवाया गया। दुकान के भीतर चंगन फंदे पर लटके हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं। शुरूआती जांच में चंगन लाल के आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही हैं। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने बताया कि डेढ़ साल पहले चंगन लाल की पत्नी की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद से ही वह परेशान चल रहे थे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp