Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Claim Blasters Will Become The Basis Of Country’s Progress, Students Studying In Schools Will Fulfill The Dream Of $5 Trillion Economy
नई दिल्ली11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान छात्रों के साथ बातचीत करते हुए।
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को त्यागराज स्टेडियम में भव्य समारोह के दौरान “बिजनेस ब्लास्टर कार्यक्रम को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने लॉन्च मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें बेहद गर्व है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हम बिजनेस ब्लास्टरर्स प्रोग्राम की शुरुआत कर रहे है। मंगलवार का ये दिन देश की तरक्की का आधार बनेगा और दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने में वाले छात्र देश के लिए 5 ट्रीलियन डॉलर इकॉनमी का सपना पूरा करेगी और देश से बेरोजगारी की समस्या भी खत्म होगी।
उन्होंने कहा कि हम देश के सभी स्कूलों में एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम और बिजनेस ब्लास्टरर्स प्रोग्राम शुरू कर दे तो वो दिन दूर नहीं जब हम अपने पाठ्यपुस्तकों में ये पढ़ाएंगे कि भारत विकासशील देश नहीं बल्कि विकसित देश है। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली के स्कूल से पढ़ कर निकलने वाले बच्चे नौकरी पाने की लाइन में लगने के बजाय नौकरी देने वालों की श्रेणी में खड़े होंगे। तब जाकर देश 5 ट्रीलियन डॉलर इकॉनमी का सपना भी पूरा होगा।
कार्यक्रम में कालकाजी की विधायक आतिशी मार्लेना, शिक्षा सचिव एचराजेश प्रसाद, शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय, शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा के साथ इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. सपना यादव के साथ चायोस के संस्थापक नितिन सलूजा, उद्यम ग्रुप के संस्थापक मेकिन महेश्वरी भी थे जो इन प्रसिद्द एंटरप्रेन्योरर्स ने बच्चों से उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में चर्चा की|
बिजनेस ब्लास्टरर्स प्रोजेक्ट के टॉप 100 प्रोजेक्ट्स के साथ किया जाएगा
सिसोदिया ने कहा कि बिजनेस ब्लास्टरर्स प्रोजेक्ट के टॉप 100 प्रोजेक्ट्स के साथ बिजनेस कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। टॉप 10 प्रोजेक्ट में शामिल बच्चों को एनएसयूटी और डीटीयू में बीबीए कोर्स में सीधे दाखिला मिलेगा।बिजनेश ब्लास्टर जैसे प्रोग्राम से भारत की तस्वीर बदलेगी। भारत विकासशील से विकसित देश की श्रेणी में खड़ा होगा। सिसोदिया ने कहा कि वो दिन दूर नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों से निकलने वाला एक-एक बच्चा जॉब मांगेगा नहीं बल्कि जॉब क्रिएट करेगा और यदि वो नौकरी भी करेगा तो वो किसी नौकरी के लिए लाइन में नहीं लगेगा बल्कि नौकरी उनके पीछे भागेगी। उन्होंने कहा कि, मुझे पूरा भरोसा है कि दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने कॉन्फिडेंस से इस तस्वीर को सच साबित करके दिखायेंगें।
25 करोड़ लोग बेघर है पर लाखों सिविल इंजिनियर बेरोजगार घूम रहें हैं
सिसोदिया ने कहा कि आज भारत में लगभग 25 करोड़ लोग बेघर है पर लाखों सिविल इंजिनियर बेरोजगार घूम रहे है। 18 करोड़ लोग आज भी मुल्क में भूखे सोते हैं और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से निकले बच्चे कह रहे हैं कि हमारे पास काम नहीं है। हम हर साल हजारों केमेस्ट्री पीएचडी पैदा कर रहे है फिर भी देश में दवाइयों की कमी है। ये विडंबना है और सवाल है एजुकेशन सिस्टम पर। हमें ये देखना होगा कि एजुकेशन सिस्टम में कही न कही कोई दिक्कत रह गई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp