Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- The Story Of Chandigarh Cycle Track, Lights Were Also Installed On 235 Km Long Tracks In The City But The Hall e bayan Is Like This
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शहर में साइिकल ट्रैक्स की हालत दयनीय हो रही है। प्रशासन ने इसे बनवाने में करोड़ों लगा दिए है। सेक्टर-41 का साइकिल ट्रैक्स।
चंडीगढ़ उन चुनिंदा शहरों में है जहां साइक्लिंग के लिए अलग से डेडिकेटेड साइकिल ट्रैक्स हैं। करीब 235 किलोमीटर लंबे इन ट्रैक्स में अब लाइट भी लगा दी गई हैं, ताकि लोग रात को भी साइकिल चला सकें। लेकिन ट्रैक्स कई जगह बहुत बुरी हालत में हैं।


स्मार्ट सिटी के पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट के तहत हाल ही में 1250 साइकिल चलनी शुरू हुई हैं। इनमें से 60 फीसदी ई-बाइक हैं, जबकि बाकी नॉर्मल बाइक्स। शहर के साइकिल ट्रैक्स को प्रशासन की ओर से बना तो दिया गया लेकिन अब इनकी हालत दयनीय हो गई है।

ऐसे में शहर में साइकिल को प्रमोट करने से लोग कैसे इन स्थानों से अपनी साइकिल को निकाल कर ले जाऐंगे।

For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp