Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Faridabad
- The Department Has Formed An Audit Team, Will Inspect The Oxygen Plant Of Private Hospitals, Will Submit The Report To The Government
फरीदाबाद40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसी वजह से तैयारी की जा रही है।
मुंबई में कोरोना के थर्ड वेब की दस्तक होने के बाद यहां का स्वास्थ्य विभाग भी एक्शन में आ गया है। विभाग ने एक ऑडिट टीम बनाई है। ये टीम शहर के सभी निजी अस्पतालों द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करेगी और उसकी रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपेगी। क्योंकि राज्य सरकार ने तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों की रिपोर्ट मांगी है।
सरकार पहले से ही तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त दवाएं एवं जरूरी उपकरण उपलब्ध करा रही है। दूसरी लहर में हुए जनहानि को देखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग किसी भी सूरत में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। यही कारण है कि तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव निजी अस्पतालों से नहीं हैं संतुष्ट
बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के एडिशन चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने प्रदेश भर के अधिकारियों के साथ बैठक कर तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर समीक्षा की थी। समीक्षा में स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन प्लांट को लेकर निजी अस्पतालों की जो रिपोर्ट प्रस्तुत की थी उससे वह संतुष्ट नजर नहीं आए।
ऑडिट टीम 20 निजी अस्पतालों का करेगी निरीक्षण
सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि निजी अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए विभाग की ओर से एक ऑडिट टीम बनाई गयी है। ये टीम गुरुवार को निजी अस्पतालों के आक्सीजन प्लांट निरीक्षण करेगी। सभी अस्पतालों के प्लांट के निरीक्षण के बाद आडिट टीम अपनी रिपोर्ट बनाकर रिपोर्ट स्वास्थ्य निदेशालय को भेजेगी। इसके अलावा निजी अस्पतालों द्वारा तीसरी लहर निपटने के लिए की गई तैयारियाें की भी जानकारी एकत्र करेगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में आक्सीजन प्लांट की क्षमता, सिलेंडर लाने-ले जाने व्यवस्था, प्रशिक्षित प्लांट आपरेटर, आक्सीजन की गुणवत्ता, नमी, आपूर्ति लाइन, लीकेज, प्लांट चालू हालत में है या नहीं आदि की जांच होगी।
50 बेड से अधिक सभी अस्पतालों को प्लांट लगाना अनिवार्य
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 50 बेड से अधिक के सभी निजी अस्पतालों को आक्सीजन प्लांट लगाना अनिवार्य है। यहां के स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही निजी अस्पतालेां को इस बात के निर्देश जारी किए थे लेकिन अभी अधिकांश ने इसका पालन नहीं किया है। सीएमओ डॉ. िवनय गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10 ऑडिट टीम बनाई गयी है। इसमें दो मेडिकल ऑफिसर, एक ऐनेस्थेटिस्ट और एक डीसी कार्यालय का प्रतिनिधि होगा। टीम के ये सदस्य ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण का उसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp