Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- The Claim Of 7 Senior Doctors, Who Were Once In The Race For VC, Also Rejected On The Direct Post, Will Be Announced On October 17
रोहतक23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- पीजीआई निदेशक पद के लिए सीनियर डॉक्टरों की दावेदारी शर्तों के फेर में फंसी
प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान पीजीआई से जुड़ी ये खबर डायरेक्टर पद को लेकर है। 17 अक्टूबर तक पीजीआई को स्थाई डॉयरेक्टर मिल सकते हैं। वहीं इस पद पर चल रही जोर आजमाईश को लेकर भी ये खबर अहम है। स्थाई डायरेक्टर के लिए नॉमिनेशन से पहले ही कई सीनियर डॉक्टर इस रेस से बाहर हो गए हैं। इनमें 7 सीनियर डॉक्टरों के नाम शामिल बताए जा रहे हैं। दरअसल सीनियर डॉक्टरों की ओर से पद पर नाम फाइनल कराने के लिए इन दिनों चंडीगढ़ तक दस्तक दी जा रही है।
अब तक संस्थान से 13 सीनियर डॉक्टरों ने निदेशक बनने के लिए डीएमईआर को आवेदन भेजकर दावेदारी की है। इनमें वो डॉक्टरों शामिल हैं जो पहले वीसी बनने की चाह जता चुके हैं। लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। अब डायरेक्टर पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि इनमें से 7 डॉक्टर शर्तों को लेकर इस रेस से बाहर हो गए हैं।।
रिटायरमेंट से पहले दावेदारी भी हो गई रिटायर
डीएमईआर के पास पहुंचे 13 चिकित्सकों के आवेदन प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी है। इनमें सात डॉक्टर ऐसे मिले हैं जो निर्धारित शर्तें पूरी नहीं कर पा रहे। जैसे फॉरेंसिक विभाग व एक अन्य विभाग के सीनियर डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच चल रही है। मेडिसिन विभाग व आर्थो विभाग के सीनियर डॉक्टर इसी साल रिटायर हो रहे हैं।
यहां ये फांस… 5 साल का अनुभव नहीं तो दूसरे के फैमिली मेंबर के पास प्रशासनिक पद
पीडियाट्रिक्स व बायोकेमिस्ट्री विभाग के डॉक्टर को सीनियर प्रोफेसर पद पर पांच साल का अनुभव नहीं है। कैंसर विभाग के एक सीनियर के डायरेक्टर बनने में अड़चन यह है कि एक घर से दो सदस्यों को प्रशासनिक पद पर नियुक्ति नहीं मिल सकती।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp