Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- The Scared Government Of Bjp Is Avoiding Holding The By elections Despite The Passage Of Six Months : Om Prakash Chautala
सिरसा/फतेहाबाद9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जनसभा को संबोधित करने पहुंचे ओम प्रकाश चौटाला।
जेबीटी भर्ती घोटाले में जेल से छूटने के बाद पार्टी में जान फूंकने में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने अपने गृह जिले से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को वे जींद में होने वाले ताऊ देवीलाल सम्मान दिवस के लिए के लिए कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने पहुंचे। फतेहाबाद व सिरसा में बुधवार को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में पार्टी वर्कर मौजूद रहे।
ये है आगे का शेड्यूल
2 सितंबर को हिसार और जींद, 3 सितंबर को कैथल और अंबाला, 4 सितंबर को पंचकुला और यमुनानगर, 5 सितंबर को कुरूक्षेत्र और करनाल, 6 सितंबर को पानीपत और सोनीपत, 8 सितंबर को फरीदाबाद और पलवल, 9 सितंबर को नूहं और गुरुग्राम, 10 सितंबर को रोहतक और झज्जर, 11 सितंबर को रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ और 12 सितंबर को दादरी और भिवानी जिलों में चौटाला बैठक करेंगे।

ओम प्रकाश चौटाला को सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब।
चौटाला ने इस तरह अपनी भड़ास निकाली
वहीं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार के लोग दोनों हाथों से जनता को लूटने में लगे हैं। 3206 लोगों को नौकरी देने पर उनको 10 साल की सजा काटनी पड़ी थी, लेकिन इस बार सरकार बनने पर हर बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा, चाहे उसके लिए मझे फांसी की सजा हो जाए।
चौटाला ने कहा कि जेबीटी भर्ती में जब वह जेल गए तो कांग्रेस यह मानकर चल रही थी कि चौटाला जेल में चला गया है, इसलिए इनेलो खत्म हो जाएगी। लेकिन वर्करों ने पार्टी को संभाले रखा। अब हर आदमी कह रहा है कि आने वाले समय में हरियाणा में इनेलो की सरकार बनेगी।
चौटाला ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया था। हम हरियाणा के गांव-गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनते थे। आज की सरकार में हालात ऐसे हैं कि ये जनता के पैसे भी खा रहे हैं और काम भी नहीं कर रहे हैं। यह भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है।
चौटाला ने कहा कि किसी भी सीट के खाली होने पर 6 महीने में चुनाव करवाना होता है, लेकिन यह डरी हुई सरकार ऐलनाबाद सीट पर चुनाव को टाल रही है। आखिर सरकार कब तक चुनाव लटकाएगी। जिस दिन भी चुनाव होगा, उस दिन सरकार की लोकप्रियता सबके सामने आ जाएगी। क्योंकि इस सीट पर इनेलो के उम्मीदवार की भारी मतों से जीत होगी।
चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल के सपनों को पूरा करने के लिए वह संघर्ष कर रहे हैं। जिस इनेलो रूपी पौधे को पार्टी के वर्करों ने अपने खून से सींचा और जब वह पौधा फल देने लगा तो कुछ स्वार्थी लोग उसके फल लूटकर ले गए। लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी से जुड़कर इसे आगे बढ़ाने में हमार सहयोग करें।
चौटाला ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि 2005 में जब इनेलो की सरकार ने सत्ता कांग्रेस को सौंपी थी, उस समय सरकार के खजाने में 2000 करोड़ की राशि थी। लेकिन अब सरकार पर लाखों करोड़ का कर्ज है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp