Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
करनाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर करनाल में किसान महापंचायत करके लघु सचिवालय का घेराव करने जा रहे हैं। इसलिए हरियाणा सरकार और करनाल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं। हजारों की संख्या में किसान भी करनाल में जमा हो गए हैं। अब एक तरफ किसान हैं और दूसरी ओर पुलिस व सुरक्षा बल के जवान। कड़े टकराव के आसार बने हुए हैं। इंटरनेट सेवा बंद है। करनाल शहर में हाईवे एंट्री बैन है। न शहर वाले हाईवे पर आ सकते हैं और न ही हाईवे से उतरकर कोई शहर में घुस सकता है।
एक तरह से करनाल शहर सील है। अनाज मंडी के सभी पांचों प्रवेश द्वारों पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है, ताकि किसान शहर में घुस ही न सकें। साथ लगते इलाकों को भी सील कर दिया है। पुलिस ने रेत से भरे ट्रक अड़ाकर रास्ते ब्लॉक कर दिए हैं। जीटी रोड से लघु सचिवालय तक आने वाले रास्ते और शहर से लघु सचिवालय तक पहुंचने वाले रास्तों को ब्लॉक किया गया है। मेवात, भिवानी, रेलवे अंबाला, कैथल व पानीपत के एसपी भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। पूरे जिले में धारा 144 लागू है।
पैरामिल्ट्री फोर्स समेत सुरक्षाबलों की 40 कंपनियां तैनात की गई हैं। पुलिस की 30 कंपनियां नियुक्त की गई हैं। पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां अलग से लगाई गई हैं। 5 SP और 25 HPS कम DSP की ड्यूटी लगाई है। इनके साथ ही वाटर कैनन और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। शहर का लगभग पूरा हिस्सा सील है। करनाल, गुड़गांव, रोहतक, हिसार, रेवाडी रेंज की फोर्स आई हुई है। 10 कंपनियों में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आरएएफ, आईटीबीपी शामिल हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp