Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
नागौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हरनावां स्थित मेडिकल स्टोर, जहां ठग पहुंचे थे।
जिले में नकली ड्रग इंस्पेक्टर बनकर दवा दुकानदारों के ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह से जुड़े बदमाश दवा दुकानदारों से लाखों रुपए की वसूली कर फरार हो चुके हैं। ठगी के मामले सामने आने के बाद औषधि नियंत्रण विभाग के ड्रग इन्स्पेक्टर हंसराज मंडा ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को व्हाट्सएप मेसेज भेजकर एडवाइजरी जारी की है। दवा व्यापारियों से अपील की है। जांच के लिए आने वाले औषधि नियंत्रण अधिकारी से आईडी कार्ड मांगें और आईडी कार्ड न दिखाए तो उसे बैठा ले। इसके बाद पुलिस को सूचना दें। गिरोह से जुड़े बदमाश शनिवार को बोलेरो गाड़ी से हरनावां, बेसरोली और बडू के मेडिकल स्टोर्स पर पहुंचे हैं। बदमाशों ने बोलेरो पर राजस्थान सरकार लिखवा रखा है।
हरनावां के मेडिकल स्टोर संचालक सतवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को ठग उनके यहां भी पहुंचे और दुकान में घुसते ही बताया कि हम औषधि नियंत्रण विभाग की स्पेशल फ्लाइंग से हैं। इसके बाद उन्होंने दुकान में दवा की जांच शुरू कर दी। इसके अलावा दुकान में रखी दवा के संबंध में जानकारी जुटाकर धमकाना शुरू कर दिया। उनके व्यवहार से कुछ संदेह हुआ तो मैंने अपना मोबाइल निकालकर नागौर ऑफिस में ड्रग इन्स्पेक्टर हंसराज मंडा को फोन लगाने का प्रयास किया तो वो अचानक से उठकर वापस आने का बोलकर चले गए।
इनपुट : रामअवतार वैष्णव (हरनावां)
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp