Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Karauli
- Arrived To Withdraw Money From ATM, Even After Applying The Card, The Money Did Not Come Out, The Boy Standing In The Booth On The Pretext Of Help Changed The Card, Came To Know When The Mobile Message Came
करौली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम।
एटीएम से रुपए निकालने गए एक युवक को मदद के झांसा देकर डेबिट कार्ड बदलकर 30 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। ठगी की वारदात कन्नूपुरा करौली निवासी हिमांशु पुत्र हजारी माली के साथ हुई।
रविवार दोपहर वह अपने पिता हजारी लाल के बैंक खाते से रुपए निकालने एटीएम पर गया। गुलाब बाग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपए निकालने लगा। डेबिट कार्ड व पिन डालने के बाद भी रुपए नहीं निकले। इसी दौरान एटीएम बूथ में खड़े लड़के ने मदद का झांसा दिया। लड़के ने कहा की तुम एटीएम में कार्ड सही नहीं लगा रहे हो और उसके हाथ से डेबिट कार्ड ले लिया। जिसके बाद रुपए नहीं निकलने की कहकर डेबिट कार्ड बदलकर दे दिया। बदला हुआ डेबिट कार्ड लेकर हिमांशु वहां से चला गया। जिसके कुछ देर बाद ही डेबिट कार्ड के जरिए बैंक खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीड़ित ने डेबिट कार्ड संभाला तो वह किसी और का होने का पता चला। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ शातिर की तलाश कर रही है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp