Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Kota
- Was Raping A 13 year old Girl For 5 Months On The Pretext Of Teaching Dance, Family Came To Know When She Was Pregnant, Case Registered Under POCSO Act Kota Rajasthan
कोटा-बारां44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो-महिला थाना।
बारां में एक 13 साल की किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। किशोरी से उसके डांस टीचर ने ही दुष्कर्म किया। किशोरी के पेट में दर्द होने पर परिजनों ने गुरुवार को डॉक्टर को दिखाया। प्राथमिक जांच में नाबालिग के गर्भवती होने की बात सामने आई। इस पर परिजनों ने पीड़िता से पूछताछ की। फिर पूरा मामला परिजनों के सामने आया। पीड़िता 2 माह की गर्भवती है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी खिलाफ पॉक्सो एक्ट व ज्यादती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पीड़िता का मेडिकल करवाया है।
आरोपी धर्मेंद्र कुशवाह बारां में 4 साल से डांस क्लासेज चलाता है। उसके पास बच्चे, युवक-युवतियां व महिलाएं डांस सीखने आती हैं। आरोपी घर पर जाकर भी डांस सिखाता है। 13 साल की नाबालिग भी आरोपी के पास एक साल से डांस सीखने जा रही थी। 4-5 महीने से आरोपी किशोरी को क्लास के बाद ट्रेनिंग के लिए रोक लेता था। फिर सभी के जाने के बाद दुष्कर्म करता था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डरी सहमी नाबालिग ने किसी को नहीं बताया। नाबालिग के पेट दर्द होने पर जांच के बाद परिजनों को दुष्कर्म का पता चला।
पीड़िता का मेडिकल करवाया गया
घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार देर शाम पीड़िता के परिजन महिला थाने पहुंचे। वहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शनिवार को पीड़िता का मेडिकल करवाया गया।
आरोपी की उम्र 26 साल
महिला थाना सीआई लच्छीराम ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी करीब 13 वर्षीय नाबालिग बेटी है। पेट दर्द होने पर गुरुवार को डॉक्टर को दिखाया। ऐसे में प्राथमिक जांच में नाबालिग बच्ची के गर्भवती होने की बात सामने आई। आरोपी धर्मेंद्र कुशवाह (26) के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व ज्यादती का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp