Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
फरीदाबाद8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साइबर थाना पुलिस ने दर्ज किया केस।
औद्योगिक नगरी में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई शहरवासी इन ठगों का शिकार हो रहा है। हैरानी की बात ये है कि ठगों की गिरफ्तारी हाेने के बाद भी इनका नेटवर्क खत्म नहीं हाे पा रहा है। ऐसा ही एक मामला राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ का आया है। युवती को एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी दिलाने के बहाने कोई न कोई शर्तें पूरी करने के बदले 88600 रुपए हड़प लिए। युवती की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लेकिन ठगों का सुराग नहीं लग पाया है।
राजीव कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी संजना कुमारी पुत्री रंजीत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्हें नौकरी की सख्त जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने गूगल एप से ऑनलाइन फार्म भरा था। फिर उन्हें 8872623461 नंबर से कॉल आया कि आधे घंटे बाद इंटरव्यू लिया गया। इसके बाद मेल पर सूचना दी गई कि आपका चयन एयरपोर्ट अथाॅरिटी के लिए हो गया है। ठगों ने उन्हें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का फाॅर्म दिया और 2500 रुपए के लिए फॉर्म चार्ज जमा कराने को कहा। ठगों ने कभी एग्रीमेंट लेटर के नाम पर तो कभी सिक्योरिटी मनी के नाम पर युवती से पैसा अकाउंट नंबर में जमा करवाते रहे। युवती को विश्वास में लेने के लिए लेपटॉप, आई कार्ड व अन्य सामान तथा ट्रेनिंग कराने का आश्वासन भी दिया। इसी विश्वास के चलते युवती ठगों को दुकानदार के माध्यम से दिए गए अकाउंट नंबर में पैसे भेजती रही। शक होने पर युवती ने पुलिस में शिकायत की। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp