Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Pali
- Sirohi
- The Driver Turned Without Giving A Signal, The Bike Coming From Behind Collided, The Bike Rider Died In The Hospital, Then The Fellow Ran Away After Getting Treatment
सिरोही4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
घटनास्थल पर लकड़ी से भरी ट्रॉली व सड़क पर गिरी क्षतिग्रस्त बाइक।
कोतवाली क्षेत्र के गोयली रोड पर मंगलवार शाम लकड़ियां से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के अचानक मोड़ने से पीछे से आ रही बाइक जा घुसी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, उसका साथी हॉस्पिटल में इलाज के बाद वहां से भाग निकला।
एएसआई शैतान सिंह देवड़ा ने बताया कि हादसे में कलदरी निवासी सुरेश पुत्र गोमाराम गरासिया की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मालवा चौराहा उदयपुर निवासी मोहन पुत्र मुगला राम घायल हो गया। घटनाक्रम के मुताबिक, देर शाम करीब साढ़े सात बजे दोनों बाइक से गोयली गांव की ओर से सिरोही की ओर आ रहा था। गोयली रोड पर स्थित गैस गोदाम के पास आगे चल रहे लकड़ी भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जा रहे ड्राइवर ने बिना इशारा दिए मोड़ लिया।
जिससे पीछे से आ रही बाइक ट्रॉली में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई। घायल साथी मोहन प्राथमिक उपचार के बाद बिना बताए हॉस्पिटल से चल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp