Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jodhpur
- The Young Man Was Intoxicated, Sat Down On The Track, Was Taken By The Train, Took The Injured To The Hospital, Then The Doctor Declared Him Dead.
जोधपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भगत की कोठी रेलवे स्टेशन जोधपुर।
जोधपुर शहर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास में शराब के नशे में एक युवक रेलवे ट्रेक पर बैठ गया। तब जोधपुर की तरफ आ रही एक ट्रेन की चपेट आने से उसकी मौत हो गई। शास्त्रीनगर पुलिस ने शव बिना पोस्टमार्टम कार्रवाई के परिजन को सौंपा।
इस बारे में मृतक के भाई की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि गांधी कॉलोनी भगत की कोठी निवासी 28 साल के राजू तंवर पुत्र माणक धानका की रेल की चपेट में आने से मौत हुई। वह शराब के नशे में था और भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास में रेलवे ट्रेक पर जाकर बैठ गया।
इससे वह रेल की चपेट में आ गया। उसे घायलावस्था में मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। वह अविवाहित था। मृतक के भाई अरूण धानका की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp