Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Barmer
- Two Minors Returning Home From Barmer Kushal Vatika Temple Seriously Injured In Road Accident, Injured Were Referred To Jodhpur
बाड़मेरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बाड़मेर जिला अस्पताल में पहुंचे लोग।
बाड़मेर जिले के सदर थानान्तर्गत नेशनल हाईवे कुशल वाटिका के पास रविवार को ट्रक की चपेट में आने से दो स्कूटी सवार गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेस से जिला अस्पताल लाया गया है। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।
रविवार को नेशनल हाईवे पर बाइक पर सवार दोनों कुशल वाटिका से बाड़मेर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप से निकल रहे ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी ट्रक के बीच में आकर फंस गई। स्कूटी सवार लक्की पुत्र सुरेश कुमार व दर्पणदास पुत्र पुरूषोतम कुमार निवासी बाड़मेर गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, कोतवाल उगमराज सोनी और सदर पुलिस भी अस्पताल पहुंचे। सदर एसआई जाकिर अली के मुताबिक नेशनल हाईवे पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में दो बालक गंभीर रूप से घायल हुए है दोनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है।
मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे घर
दोनों सुबह कुशल वाटिका जैन मंदिर दर्शन के लिए गये हुए थे। वहां से दर्शन कर वापस घर तरफ लौट रहे थे। इस दौरान सड़क हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गये। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर नाबालिग के परिवारजन और रिश्वतेदार अस्पताल पहुंचे। देखते ही देखते जिला अस्पताल के इमरजेंसी के आगे भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp