Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
पानीपतएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नीरज चोपड़ा के बाद अब जेवलिन थ्रोअर नवदीप शनिवार को टोक्यो पैरालिंपिक में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। देश को उनसे भी गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है। मां मुकेश रानी और भाभी ने नवदीप की जीत के लिए घर में अखंड जोत जलाई है। मैच देखने के लिए गांव में LED लगाई गई है। सभी को उम्मीद है कि जापान के टोक्यो में आज फिर जन-गण-मन गूंजेगा। पानीपत के बुआना लाखु निवासी नवदीप F-41 कैटेगरी में हिस्सा पैरालिंपिक में खेल रहे हैं। नवदीप अपनी कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड से केवल 50 सेंटीमीटर पीछे हैं।

अखंड जोत जलाकर प्रार्थना करती नवदीप की मां मुकेश रानी।
पदक विजेता बेटे का किया जाएगा जोरदार स्वागत
नवदीप के पिता दलबीर ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नवदीप पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगा। फिर बेटे के लौटने पर वे ग्रैंड वेल्कम करेंगे। वह सौभाग्यशाली हैं कि नवदीप ने उनके बेटे के रूप में जन्म लिया, जिसने कभी हार नहीं मानी। अब उसके पास देश का नाम रोशन करने का मौका है और वह जरूर कामयाब होगा।
चूरमा और चने के लड्डू खिलाकर करूंगी स्वागत
नवदीप की मां मुकेश ने बताया कि उसके मुकाबले को लेकर काफी बेचैनी और उत्साह है। बेटा पदक जीतकर आएगा और जब लौटेगा तो चूरमा और चने के लड्डू खिलाकर स्वागत करूंगी।

एक्शन में पैरा एथलीट नवदीप।
डेढ़ साल से घर नहीं आए हैं नवदीप
पैरालिंपिक की तैयारी को लेकर नवदीप पिछले डेढ़ साल से घर नहीं आ सके हैं। पिता दलबीर ने बताया कि बुधवार को बेटे से बात हुई थी। बेटे ने फुल फॉर्म में होने और पदक जीतने का वादा किया है।
ये हैं नवदीप की उपलब्धियां
- 2010 दुबई में विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
- जूनियर व अंडर-20 पैरा नेशनल चैंपियनशिप में 4 गोल्ड मेडल
- 2019 स्विटजरलैंड में पैरा विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल
- 2021 फरवरी में 43.78 मीटर भाला फेंककर पैरालिंपिक के रिकॉर्ड से केवल 50 सेंटीमीटर दूर रहे
- वर्तमान में अपनी कैटेगरी में वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के जेवलिन थ्रोअर।

पैरा एथलीट नवदीप का फाइल फोटो।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp