Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
करनाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खिलाड़ी हरविंद्र।
हरियाणा के जिले कैथल के अजित नगर के रहने वाले हरविंद्र सिंह ने टोक्यो पैरालिंपिक में आर्चरी (रिक्रव) की व्यक्तिगत ब्रांज मेडल जीता। हरविंद्र पहला ऐसा खिलाड़ी है जिसने पैरालिंपिक में आर्चरी मे मेडल जीता है। प्रदेश सरकार की तरफ से 2.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, खेल मंत्री संदीप सिंह के अलावा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल बना हुआ है। हरविंद्र 6 सितंबर को टोक्यो से देश में लौटेगा।
बचपन में जब वह डेढ़ साल का था बुखार में गांव में झोलाछाप द्वारा लगाए गए, इंजेक्शन से उसकी लेफ्ट टांग पतली पड़ गई थी। परिजनों ने कई चिकित्सकों से उसका उपचार करवाया लेकिन रिकवरी नहीं हो पाई। 29 वर्षीय हरविंद्र इन दिनों पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में इकोनोमिक्स में पीएचडी कर रहा है।
अफसर बनने की थी उम्मीद, उससे भी बड़ा काम
हरविंद्र के पिता परमजीत सिंह ने कहा कि पढ़ाई में शुरू से हरविंद्र होशियार था। उन्हें लगता था कि यह अफसर बनेगा। लेकिन 2012 में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में पढ़ते हुए तीरंदाजी की कोचिंग लेनी शुरू की तो उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि उसका बेटा इतनी बड़ी सफलता हासिल करेगा कि पूरी दूनिया में देश का नाम रोशन हो जाएगा।
मां की मौत के 20 दिन बाद ही जीता था सिल्वर मेडल
वर्ष 2017 में हरविंद्र की मां का निधन हो गया था। इसके बाद से वह पूरे सदमे में था। लेकिन इसके बाद हरविंद्र ने हिम्मत नहीं हारी और 20 दिन बाद ही सिंकदराबाद में आयोजित पैरा आर्चरी नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत लिया।
रैंकिंग स्कोर कंपीटिशन में हासिल किए 600 अंक
टोक्यों पैरालिंपिक के दौरान ऑर्चरी में वल्र्ड रैंकिंग स्कोर कंपीटिशिन का आयोजन किया गया। इसमें विश्व भर के 31 तीरंदाज ने हिस्सा लिया। जिसमें हरविंद्र ने 720 में से 600 का स्कोर किया।
अब तक जीते मेडल
हरिवंद्र अब तक कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर चुका है। वर्ष 2018 में इंडोनेशिया के जर्काता में हुए पैरा एशियल गेम्स में हरिवंद्र ने गोल्ड मेडल जीता था। इसी तरह से वर्ष 2019 में नींदरलैंड में हुई पैरा आर्चरी वल्र्ड चैंपियनशिप में जीत हासिल कर पैरालिंपिक का कोटा हासिल किया। 2019 में ही बैंकाक में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में टीम गेम में ब्रांज मेडल हासिल किया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp