Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
अमृतसर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगर निगम वित्त व ठेका कमेटी की बैठक अब 8 सितंबर को होगी। जिसके लिए अभी तक 11 नए प्रस्ताव आने के बाद कुल 190 एजेंडे हो चुके हैं। इससे पहले 31 अगस्त को होने जा रही बैठक स्थगित कर दी गई थी। जिसकी वजह ज्यादा प्रस्ताव होने के कारण कई फाइलें देखी न जाना और कुछ नेए एजेंडे शामिल करना बताया गया था। इससे पहले आए 179 प्रस्तावों में ओएंडएम के 114, सिविल के 60, सेहत विभाग के 2 और एस्टेट
विभाग के तीन एजेंडे शामिल रहे थे। मीटिंग में रखे जाने वाले प्रस्तावों में शेरशाह सूरी रोड पर बिटुमन मैकेडम (बीएम)और सेमी डेंस बिटुमन कारपेट(एसडीबीसी) लेयर बिछाकर चौड़ी करने, लोहगढ़ चौक से 22 नंबर फाटक तक की रोड पर बीसी और एसडीबीसी लेयर बिछाने, जागोआना रोड, रामतीर्थ रोड सड़क, डिवीजन नंबर-4 की सड़कों की डेवेलपमेंट/इंप्रूवमेंट और स्ट्रेंथनिंग के अलावा गलियां बनाने, पैचवर्क, ओएंडएम की तरफ से डिसिल्टिंग और एस्टेट विभाग की तरफ से पार्किंग स्टैंडों के मेच्योर हुए टेंडरों की समीक्षा करके मंजूरी दी जाएगी।
इसके अलावा निगम के अधीन पड़ती विभिन्न सड़कों में पड़े खड्ढों के आधुनिक ढंग से पैचवर्क करने, विभिन्न वार्डों में पीवीसी स्पीड ब्रेकर लगाने, ग्रीन बेल्ट-फुटपाथों की डेवेलपमेंट, रोड गुलीज चेंबर बनाने, सीसी फ्लोरिंग, सड़क पर यैलो लाइन, नो पार्किंग साइन बोर्ड लगाने, सेहत विभाग की तरफ से पशु अहाते की मेंटिनेंस, बेसहारा पशुओं के लिए तुड़ी खरीदने, ओएंडएम विंग की तरफ से विभिन्न इलाकों में डिसिल्टिंग करवाने, टयूबवेल रिगबोर, डैमेज सीवरेज लाइन बदलने और मिसिंग लिंक जोड़ने, तरनतारन रोड से लेकर श्मशान घाट, गंदा नाला तक स्ट्रीट लाइट लगाने, साउथ हलका की स्ट्रीट लाइट के लिए मैटीरियल खरीदने, आॅटो वर्कशाप में वाशिंग रैंप प्लेटफार्म, स्ट्रीट लाइट विभाग के लिए मिनी ट्रक माउंटेड एरियल पार्किंग स्टैंड अलाॅट करने के काम शामिल हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp