Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
सवाई माधोपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीकाकरण करवाता युवक।
जिले में बुधवार को आयोजित कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत बड़ी संख्या में टीकाकरण हुआ। अभियान के अंतर्गत जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटरों व गांवों सहित विभिन स्थानों पर टीकाकरण किया गया। महाअभियान के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए महाअभियान का आयोजन किया गया। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अथक प्रयासों से अभियान को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत की। जिले में अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट के जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, एएनएम, आशा, सुपरवाइजर्स ने लोगों से संपर्क किया गया और टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। चिकित्सा विभाग के डाटा के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 33 हजार डोज लग चुकी थी। कॉविन पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का कार्य देर रात तक चलने की संभावना है, इसके बाद ही लाभार्थियों की सही संख्या का पता चलेगा।
कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने इसकी सफलता के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, हेल्थ वर्कर्स, सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, आशा सहयोगिनी व टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को बधाई दी है। सभी प्रशासनिक, चिकित्सा व अन्य सभी विभागीय अधिकारी, कार्मिक, आशा सहयोगिनी, एएनएम, डाटा एंट्री ऑपरेटर दिनभर इस महाअभियान को सफल बनाने में व्यस्त रहे। कलेक्टर ने बताया कि मास्क लगाओ, टीकाकरण को सफल बनाओ तथा बुध को डोज 1 लाख, मिलकर करेंगे जिले से कोरोना साफ को पूर्ण सफल बनाने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट ने जिलेभर में गठित सभी 476 टीमों ने उल्लेखनीय कार्य किया है। महाअभियान के अंतर्गत जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी सब सेंटर, गांवों, बड़े कस्बों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण किया गया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp