Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Fake Goods Being Sold In The Name Of Our Brand On E commerce Site, Court Order Remove Flipkart Immediately
चंडीगढ़16 घंटे पहलेलेखक: रवि अटवाल
- कॉपी लिंक
आर्थो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी टायनोर ने एक डीलर और फ्लिपकार्ट कंपनी के खिलाफ सिविल केस दायर किया है। आरोप है कि फ्लिपकार्ट पर उनकी कंपनी के ब्रांड नेम से फेक और घटिया क्वालिटी का सामान बिक रहा है। शिकायत पर ही पहली ही तारीख पर कोर्ट ने संज्ञान लिया और डीलर को सामान बेचने और फ्लिपकार्ट को वेबसाइट से तुरंत सामान हटाने के निर्देश दिए हैं।
टायनोर कंपनी के एडवोकेट अभिषेक भटेजा ने बताया कि उनकी कंपनी ऑर्थेापेडिक प्रोडक्ट और आर्टिफिशियल लिंब्स बनाने का काम करती है। कंपनी को पता चला कि उनके ब्रांड के नाम से कई फेक प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचे जा रहे हैं। इसलिए कंपनी ने इसकी जांच के लिए कुछ प्रोडक्ट ऑर्डर करवाए।
कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ने फ्लिपकार्ट से एक सर्वाइकल पिल्लो (तकिया) ऑर्डर किया। ऑर्डर करने के बाद जो प्रोडक्ट उन्हें मिला, वह असली वाले से बिल्कुल अलग था। यह प्रोडक्ट नकली और घटिया क्वालिटी का था। कंपनी ने दोबारा से टेस्ट परचेज किया और इस बार कंपनी के डायरेक्टर अभयनूर सिंह ने खुद एक प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया। ये ऑर्डर 30 अगस्त 2019 को किया और 4 सितंबर 2019 को उन्हें प्रोडक्ट मिल गया।
उन्होंने प्रोडक्ट को खोलते हुए की वीडियो बना ली। पैकिंग खोलने पर देखा कि इस बार भी उन्हें घटिया क्वालिटी का प्रोडक्ट मिला, जोकि उनके ब्रांड के प्रोडक्ट से बिल्कुल अलग था। जिस पर उन्होंने सामान बेचने वाले डीलर और ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को लीगल नोटिस भेजा। लेकिन जब उन्हें कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने डीलर राधे कृपा और ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकाट के खिलाफ कोर्ट में सिविल सूट फाइल कर दिया।
यह लाेगों की सेहत से खिलवाड़
कंपनी के एडवोकेट ने असली और नकली दोनों सर्वाइकल पिल्लो कोर्ट में जज के सामने पेश किए। कहा कि इन दोनों प्रोडक्ट को देखकर इनकी असलियत साफ पता चलती है। ये हेल्थ प्रोडक्ट हैं और क्वालिटी में किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp