Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Jhajjar: Road Accident, The Death Of The Court Watchman On The Bike After Being Hit By A Tractor, Two Injured
झज्जर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंबॉलिक इमेज
हरियाणा के झज्जर में रविवार देर रात सड़क हादसे में कोर्ट के एक चौकीदार की मौत हो गई, जबकि उसके साथी समेत दो लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब मृतक को उसका साथी ड्यूटी के लिए छोड़ने जा रहा था। रास्ते में अचानक एक ट्रैक्टर के साथ इनकी मोटरसाइकल की टक्कर हो गई। पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान दर्ज करके फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है, वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हादसा झज्जर शहर के अम्बेडकर चौक स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गांव सिलाना निवासी अशोक झज्जर की जिला अदालत में चौकीदार के पद पर सेवारत है। रविवार रात वह अपने गांव दुजाना निवासी साथी चौकीदार रामकुमार को ड्यूटी के लिए छोड़ने मोटरसाइकल पर लेकर झज्जर आया था। शहर के अम्बेडकर चौक पर स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर के चालक ने उसे लापरवाही से चलाते हुए बाइक में सीधी टक्कर मार दी।
इस टक्कर के बाद नीचे गिर गया रामकुमार ट्रैक्टर के पहिये के नीचे कुचला गया। साथ ही वहां से गुजर रहे गांव कोंट के रहने वाले कोर्ट के चौकीदार सुरेश को भी ट्रैक्टर ने चपेट में लिया। इसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया, वहीं घटनास्थल पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। यहां डॉक्टर्स ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया।
उधर सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान लिए और आगे की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में थाना सिटी के ASI जगदीश ने बताया कि उन्हें सड़क हादसे की सूचना मिली थी, जिसमें कोर्ट के चौकीदार रामकुमार की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अस्पताल में पहुंचकर घायल अशोक के बयान दर्ज किए गए हैं। उनके आधार पर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp