Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- Why The Child Is Crying, Will Tell The Right Reason: Bracelet Prepared By GJU: The Bracelet Can Be Worn In The Child’s Hand, Will Give Feedback By Connecting To The Mobile
हिसार36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जीजेयू प्रोफेसर विजय पाल
बच्चा क्यों रो रहा है, सही कारण बताएगा जीजेयू द्वारा तैयार किया गया ब्रेसलेट
: बच्चे के हाथ में पहना जा सकेगा ब्रेसलेट, मोबाइल से कनेक्ट होकर देगा फीडबैक
हिसार : अक्सर मां-बाप अपने छोटे बच्चे की रोने की आदत को लेकर परेशान रहते हैं। जब बच्चा रोता है तो पेरेंटस उसको चुप करवाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं लेकिन कई बार क्या होता है कि बच्चे को समस्या कुछ और होती है तो पेरेंटस कुछ और समझ रहे होते हैं। जिस कारण बच्चा लगातार रोए जाता है और चुप ही नहीं होता। बच्चे का लगातार रोए जाना पेरेंटस को भी दुखी कर देता है। अब इस समस्या का समाधान जीजेयू ने ढूंढ दिया है। जीजेयू ने हाथ में पहने जा सकने वाले ऐसे ब्रेसलेट का आविष्कार किया है जो बच्चे की गतिविधियों को रिकार्ड करके उसके रोने के संभावित कारण पेरेंटस को बता देगा। इससे अभिभावकों को नवजात की देखभाल में मदद मिलेगी। जीजेयू के इलेक्ट्रोनिक्स एवं संचार विभाग के सहायक प्रोफेसर विजय पाल और विद्युत विभाग के चरणजीत मदान व उनकी टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह उपकरण तैयार किया है। इस आविष्कार के लिए उनके पेटेंट को इंडियन पेटेंट जर्नल में प्रकाशित किया गया है।
ऐप में होगा डाटा रिकार्ड, मोबाइल से कनेक्ट होकर देगा जानकारी
यह ब्रेसलेट भी अन्य स्मार्ट वॉच की तरह की हाथ पर बांधा जा सकेगा और मोबाइल से कनेक्ट होगा। सेंसर युक्त यह ब्रेसलेट बच्चे की नाड़ी दर, धड़कन, शरीर के तापमान, रोने की आवाज पर नजर रखेगा। ब्रेसलेट के सेंसर से प्राप्त डेटा स्वचालित तरीके से कंट्रोल यूनिट में चला जाता है, जहां कई आर्टिफिशियल सैंपल होते हैं। आर्टिफिशियल सैंपल से उसकी आवाज व अन्य डाटा का मिलान होता है। अगर धड़कन और शरीर का तापमान सही होता है तो स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं होती है। ऐसे ही उसके रोने की आवाज के मिलान से पता चल जाएगा कि बच्चे के गले में कुछ अटकने के कारण या किसी अन्य कारण से वह रो रहा है। इस प्रकार मशीन लर्निंग रोने की भावना को भूख, नींद, बेचैनी, पेट की गैस आदि के रूप में वर्गीकृत करेगी और एकत्रित जानकारी शिशु के अभिभावक को मिल जाएगी।

इस तरह का होगा ब्रेसलेट
जीजेयू के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं ब्रेसलेट के आविष्कारक डॉ विजयपाल सिंह ने बताया कि कामकाजी माता-पिता के लिए बच्चे व उसके स्वास्थ्य की निगरानी करना सबसे कठिन होता है। यह तब और भी मुश्किल हो जाता है जब बच्चा लगातार रोता है, इसलिए मां बच्चे के रोने का सही कारण जाने बिना अलग-अलग तरीकों से बच्चे को शांत करने की कोशिश करती है, लेकिन वर्तमान आविष्कार स्मार्ट चूड़ी या रिस्ट बैंड या ब्रेसलेट का उपयोग करके एक बच्चे के रोने के सही कारण का पता लगाया जा सकता है। अगर बच्चे के रोने का सही कारण पता लग जाएगा तो पेरेंटस उस समस्या को जल्द दूर कर सकेंगे। इससे बच्चे के स्वास्थ्य पर भी पॉजिटिव असर होगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp