Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Came Out To Throw The Garbage Of The House On Friday Evening, Was Missing Since Then, This Morning The Body Was Found Lying On The Bench Near Saral Kendra
रोहतक/जींदएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कागजी कार्रवाई पूरी करती पुलिस।
रोहतक। जींद के जिला योजनाकार विभाग के चपरासी का शव सरल केंद्र के पास बेंच पर पड़ा मिला है। शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची व परिजनों को भी सूचित किया। सूचना के आधार पर मृतक की पत्नी समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति बहादुर सिंह शुक्रवार शाम को कूड़ा डालने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। वहीं, पुलिस प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले है। उसकी पत्नी ने भी फिलहाल कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया है। मृतक के शव को सामान्य अस्पताल के शवगृह में भिजवाया गया। जहां उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी है।
शुक्रवार शाम से था घर से लापता, मोबाइल फोन भी था घर पर
जिला योजनाकार कार्यालय में कार्यरत चपरासी के पद पर कार्यरत बहादुर सिंह कई वर्ष से गुरुद्वारे के पास बने मार्केटिंग बोर्ड के क्वार्टरों में रहता था। बुखार व खांसी होने के चलते बहादुर सिंह ने दो दिन पहले ही कार्यालय से छुट्टी ली। शुक्रवार को वह घर पर ही मौजूद था और शाम को क्वार्टर की सफाई के बाद निकले कूड़े लेकर वह घर से बाहर आया था। उस समय परिवार के लोगों को कुछ भी बताकर नहीं गया। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसके फोन पर संपर्क करना चाहा तो वह भी घर पर ही छोड़कर गया हुआ था। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा।
सरल केंद्र के पास नए भवन के निर्माण में लगे मजदूरों ने देखा शव
शनिवार सुबह लघु सचिवालय में सरल केंद्र के पास नए भवन के निर्माण में लगे मजदूरों ने देखा कि एक व्यक्ति बेंच पर पड़ा हुआ है। जब उसके पास जाकर देखा तो उसकी सांसे नहीं चल रही थी। इसके बाद मजदूरों ने दूसरे कार्यालय में तैनात चौकीदारों को इसके बारे में सूचित किया। लघु सचिवालय के दूसरे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शव बहादुर सिंह का था। बहादुर सिंह की पत्नी राधा ने बताया कि उनका कोई भी झगड़ा नहीं था। उसके पति की मौत कैसे हुई इसका उनको पता नहीं है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ लालजीत सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर बिसरा रिपोर्ट लैब भेजी जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। तब तक पुलिस अपने स्तर पर विभिन्न पहलुओं पर जांच व कार्रवाई कर रही है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp