Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Panipat Rural MLA Mahipal Dhanda, Who Was Imprisoned In The Office During The Protest Of The Farmers, Was Pulled Out By The Police After 5 Hours Of Hard Work
रोहतक2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा कार्यालय के बाहर जमा किसानों की भीड़।
जींद में कैथल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यकत्ताओं की बैठक का विरोध करने बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे किसानों ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
भाजपा कार्यालय में विधायक महिपाल ढांडा कार्यकत्ताओं की बैठक लेने पहुंचे, जिसकी भनक खटकड़ टोल पर चल रहे धरने के दौरान किसानों को लग गई। इसके बाद बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर आ धमके। हालंकि पुलिस ने कुछ ही दूरी पर बेरिगेट्स लगाकर किसानों को रोकने का प्रयास किया, मगर किसान नहीं माने और कार्यालय के बाहर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर एसपी वसीम अकरम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब शाम साढ़े 5 बजे किसी तरह विधायक महिपाल को वहां से निकाला। विधायक के वहां से जाने के बाद किसान शांत हुए और वापस धरना स्थल पर चले गए। पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा 2 दिन के लिए जींद दौरे पर हैं और आगामी निकाय व पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।

भाजपा कार्यालय के बाहर जमा किसानों की भीड़
किसानों ने कहाः एंट्री बैन के बाद भी कार्यक्रम कर रही सरकार
किसानों ने कहा कि नए कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा व जजपा नेताओं की एंट्री बैन की हुई है। लेकिन इसके बावजूद इन पार्टिंयों के नेता बैठक और कार्यक्रम कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते, भाजपा व जजपा नेताओं का विरोध जारी रहेगा। किसान भाजपा नेताओं के कार्यालय से बाहर आने का इंतजार करते रहे और पुलिस स्थिति को संभालने का प्रयास में जुटी रही। किसी तरह पुलिस ने विधायक व अन्य पदाधिकारियों को बाहर निकाला।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp