Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
अलीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गांधी पार्क बस स्टैंड के पब्लिक टॉयलेट में लगाई गई जिन्ना की तस्वीर
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगी मो. अली जिन्ना की तस्वीर को हटाने के लिए जिले में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए डीएस कालेज में प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने जिन्ना की तस्वीर को पब्लिक टॉयलेट में लगा दिया। जिन्ना की तस्वीर को पब्लिक टॉयलेट में लगाकर युवा कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया और मांग करी की भारत के टुकड़े करने वाले जिन्ना की तस्वीर को एएमयू से हटाया जाए। जिसके बाद यह मामला गर्माने लगा और इसका विरोध शुरू हो गया।
भाजपा के युवा कार्यकर्तााओं ने जताया विरोध
भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रवक्ता शिवांग तिवारी के नेतृत्व में युवाओं ने जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए विरोध किया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और जिन्ना की तस्वीर फाड़कर विरोध जताते हुए मांग करी कि जिन्ना की तस्वीर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से हटाया जाए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क बस अड्डे पर जाकर पब्लिक टॉयलेट में जिन्ना की तस्वीर लगा दी।
फोटो वायरल होने के बाद गरमाया मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ आ रहे हैं। इससे पहले यह घटना हो गई। पब्लिक टॉयलेट में जिन्ना की तस्वीर होने की फोटो कुछ ही देर में वायरल होनी शुरू हो गई और यह मामला गरमाने लगा। प्रशासन को जैसे ही इसकी जानकारी मिली उन्होंने तत्काल फोटो को हटवाया और विरोध करने वाले छात्रों से संपर्क किया। लेकिन देर रात तक यह मामला सारे शहर में चर्चा का विषय बन चुका था।
तीन दिन पहले खून से लिखा था पत्र
भाजपा नेता शिवांग तिवारी के नेतृत्व में युवाओं ने 9 सितंबर को भी जिन्ना की तस्वीर के विरोध में प्रदर्शन किया था और केंद्र सरकार को खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से मांग करी थी कि जिन्ना की तस्वीर को एएमयू से हटवाया जाए। जिसके बाद यह मामला गरमाने लगा था। वहीं प्रशासन ने युवाओं को यह आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और उनके ज्ञापन को भी केंद्र सरकार तक भेजा जाएगा। जिसके बाद युवाओं ने दुबारा रविवार को अपना विरोध जताया।
सभी को किया नजरबंद, लेकिन घटना से इनकार करते रहे अधिकारी
घटना के बाद सभी युवाओं से पुलिस प्रशासन ने संपर्क किया और उन्हें उनके घर में ही नजर बंद कर दिया गया। इसके साथ ही उन्हें हिदायत दी गई कि पीएम का कार्यक्रम पूरा होने तक वह अपने घर से बाहर न निकलें। लेकिन इस बारे में पुलिस या प्रशासन का कोई भी अधिकारी बयान देने से बचता रहा। गांधी पार्क एसएसआई एसपी सिंह से इस बारे में बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई शिकायत आई है। उनका कहना था कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp