Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Farmers’ India Bandh On September 27, Jalandhar Delhi National Highway Will Remain Jammed Throughout The Day, Farmers Will Picket At PAP Chowk, Train Will Stop At Jalandhar Cantt Station
जालंधरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बैठक में हुए फैसले के बारे में जानकारी देते किसान नेता।
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद रहेगा। केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में दिल्ली के सिंघु व टिकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के समर्थन में यह बंद होगा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (BKU) राजेवाल ने जालंधर में प्रदर्शन की घोषणा कर दी है। BKU राजेवाल 27 सितंबर को जालंधर-दिल्ली नेशनल हाइवे दिन भर जाम रहेगा। किसान संगठन PAP चौक पर धरना लगाएंगे। इस दौरान एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड जैसे एमरजेंसी वाहनों को छोड़कर किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होने दी जाएगी। इसके अलावा जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें भी रोकी जाएंगी। इसके लिए यूनियन की तरफ से किसानों को संगठित करना शुरू किया जा रहा है।
जाम से दिल्ली, अमृतसर समेत कई जगहों की आवाजाही होगी ठप
PAP चौक पर जाम लगने से जालंधर-दिल्ली नेशनल हाइवे पूरी तरह से ठप रहेगा। इससे लुधियाना, अंबाला, पानीपत, अमृतसर, होशियारपुर के साथ इनसे जुड़े शहरों में आवाजाही प्रभावित रहेगी। चूंकि भारत बंद एक दिन का रहेगा तो किसान संगठनों की तरफ से आवाजाही रोकने के लिए पूरी सख्ती बरती जाएगी। ऐसे में ट्रैफिक की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

जालंधर के PAP चौक से गुजरता हाइवे, जहां किसान जाम लगाएंगे।
दुकानदार व व्यापारियों से भी मांगा सहयोग
BKU राजेवाल के जिला प्रधान मनदीप समरा व यूथ प्रधान अमरजोत सिंह जंडियाला ने कहा कि इस संबंध में संगठन की बैठक कर फैसला किया जा चुका है। उन्होंने शहर के दुकानदारों व व्यापारियों से भी अपील की कि काले कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चे के भारत बंद में पूरा सहयोग करें। इस बैठक में सलाहकार अमरजीत सिंह शेरगिल, सचिव अबिंदर सिंह संसारपुर, फौजी मोहन सिंह शेरगिल, अमरीक सिंह संसारपुर, बलकार सिंह धन्नोवाली, सोनू धन्नोवाली, नगिंदर सिंह धन्नोवाली, फौजी अमरीक सिंह संसारपुर, अजीत सिंह जीता, अमनदीप सिंह राय मौजूद थे।
भारत बंद को लेकर पुलिस भी अलर्ट
किसानों के जाम की वजह से कई बार पुलिस को वैकल्पिक रूट न बनाए जाने की वजह से आलोचना झेलनी पड़ी है। इसे देखते हुए अब पुलिस भी अलर्ट हो गई है। भारत बंद के दौरान सुरक्षा के साथ ट्रैफिक के लिहाज से लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए अफसरों ने प्लानिंग शुरू कर दी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp