Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Shri Ganesh Chaturthi Today, Siddhi Vinayak Will Be Seated In The House, Temple And Pandals In Jalandhar; A Grand Procession Will Come Out Of The City, Ganpati Bappa Will Enjoy 52 Kg Of Laddus
जालंधरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
श्री गणपति महोत्सव को लेकर जालंधर में सजे मंदिर।
श्री गणेश चतुर्थी के दिन आज पंजाब के जालंधर जिले में कई जगहों पर सिद्धी विनायक विराजेंगे। पिछले साल कोरोना की वजह से बड़े समारोह नहीं हो पाए थे। लेकिन इस बार 10 से 19 सितंबर तक चलने वाले समारोह के लिए मंदिर से लेकर पंडाल तक गणेश स्थापना जोर-शोर से तैयारियां हो चुकी हैं। गुरुवार देर रात तक पंडाल सजाकर आकर्षक लाइटिंग की गई। शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान श्री गणेश की प्रतिमा लाकर उनकी स्थापना की जाएगी।
श्री गणपति उत्सव कमेटी मलकां चौक की तरफ से गणपति बप्पा को 52 किलो के लड्डू का भोग लगाया जाएगा। कमेटी के प्रधान राजेश राजा ने कहा कि शोभायात्रा शुक्रवार शाम 5 बजे शिव मंदिर पौड़ियां वाला से शुरु होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगी। इसके बाद गणपति की स्थापना करके उन्हें भोग लगाया जाएगा, जिसके बाद श्रद्धालु संकीर्तन करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 10 दिन तक गणपति बप्पा की आराधना होगी। जिसके बाद उनकी प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाएगा।
मंदिर किए गए सैनिटाइज, कोरोना को लेकर करेंगे जागरूक
गणपति उत्सव को देखते हुए मंदिर प्रबंधक भी एहतियात बरत रहे हैं। भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आमद की संभावना को देखते हुए मंदिरों को सैनिटाइज किया गया है। सेवादार भी तैनात किए गए हैं, ताकि लोग मास्क व सोशल डिस्टेंस जैसी बेसिक सावधानियों को अपनाएं।
जय महाराष्ट्र कमेटी मनाएगी 33वां वार्षिक उत्सव
जालंधर की जय महाराष्ट्र गणेश उत्सव मंडल कमेटी भी 33वां वार्षिक गणेश चतुर्थी उत्सव मनाएगी। कमेटी के प्रधान सुभाष कुमार, उपप्रधान शिवाजी, विक्रम पाटिल ने बताया कि इस मौके पर जेल रोड स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर से श्री गणेश की प्रतिमा लाल बाजार में स्थापित की जाएगी।
सुरक्षा को लेकर पुलिस भी अलर्ट
फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में अब पुलिस भी सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट हो गई है। गणपति समारोह वाली सभी जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। शहर में भी पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। फेस्टिवल सीजन के दौरान लगातार पेट्रोलिंग होगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर जरूर सूचित करें।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp