Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- The Girl Died Due To The Crushing Of A Canter In Jalandhar, The Deceased Was Going To Take A Beautician Course On Activa; Accused Driver In Police Custody, Said To Be Intoxicated, Relatives Took The Dead Body In Their Car, Not An Ambulance
जालंधर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हादसे की जगह पर पड़ा मृतका का शव व जांच करती पुलिस।
जालंधर में मकसूदां मंडी के पास गंदे नाले के ऊपर कैंटर के कुचले से एक्टिवा सवार युवती की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद कैंटर ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी ड्राइवर के नशे में होने की बात कही। उसे हिरासत में लेकर पुलिस अब मेडिकल करवा रही है। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतका का शव एंबुलेंस की जगह अपनी गाड़ी में रखवाया। जिसे वो पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल ले गए।
परिजनों के मुताबिक गांव लिद्दड़ां की रहने वाली 27 साल की तेजिंदर कौर घर से गुरुवार सुबह ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली थी। वह माडल टाउन में ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही थी। जब वह मकसूदां मंडी के पास पहुंची तो वहां अचानक एक कैंटर ने उसे कुचल दिया। जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। पास में ही पुलिस का नाका लगा था। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर कैंटर से उतरकर भाग निकला। जिसे दाना मंडी के पास लोगों की मदद से पुलिस ने उसे काबू कर लिया।

मृतका का शव अपनी गाड़ी में ले जाते परिजन।
परिजन बोले: एंबुलेंस नहीं,अपनी गाड़ी में जाएगा शव
मौके के निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाने के लिए एंबुलेंस बुलवाई। हालांकि परिजनों ने कहा कि मृतका को एंबुलेंस नहीं बल्कि अपनी गाड़ी में ले जाएंगे। उन्होंने फिर घर से अपनी गाड़ी मंगवाई और लाश को उसमें रखा।

मौके पर विलाप करती युवती के परिजन।
नजदीक ही हादसा तो पुलिस नाका किस काम का?
जहां पर यह एक्सीडेंट हुआ, वहां करीब ही पुलिस की नाकाबंदी है। पुलिस यहां वाहनों की चेकिंग करती है। अब सवाल उठ रहा है कि अगर कैंटर ड्राइवर नशे में था और फिर भी नाके के पास से निकल गया और एक्सीडेंट कर दिया तो फिर यह नाका किस काम का है? फिलहाल अफसरों का कहना है कि ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। उसके बाद नाके पर मौजूद कर्मचारियों की कारगुजारी की भी जांच की जाएगी।

हादसे वाली रोड से गुजरते हैं हैवी वाहन।
पुलिस पर उठे सवाल, व्यस्त सड़कों पर हैवी वाहन कैसे?
इस मामले में अब पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। हादसा करीब 11 बजे के आसपास हुआ। इस वक्त शहर में हैवी वाहनों की एंट्री बंद रखी जाती है। इसके बावजूद कैंटर कैसे इस रोड से निकल रहा था? इसको लेकर पुलिस की कारगुजारी पर अंगुलियां उठ रही हैं। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp