Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- When The Mother Died, The Landlord Did Not Allow The Tenant Daughter To Bring The Corpse Into The House, Said Perform The Rites Directly Or Keep It In The Morgue, Lying In An Ambulance For 4 Hours
जालंधरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
लाश वाली एंबुलेंस के साथ रात में सड़क पर खड़े बेबस परिजन।
जालंधर के रतन नगर में गुरुवार आधी रात को इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां किराएदार की मां की बीमारी से मौत हो गई। इसके बाद बेटियां अस्पताल से लाश लेकर घर आ गई। यह देख किराएदार ने उन्हें लाश अंदर लाने से रोक दिया। करीब 4 घंटे तक लाश सड़क पर ही एंबुलेंस में पड़ी रही। मृतका के परिजन एक तरफ महिला की मौत से दुखी थे तो दूसरी तरफ मकान मालिक की मनमानी की वजह से दर्द झेलते रहे।
हालांकि लोगों के इकट्ठा हेोने के बाद बवाल बढ़ गया। इसकी सूचना कंट्रोल रूम में पहुंची तो थाना बस्ती बावा खेल से पुलिस वहां पहुंची। उन्होंने फोन कर मकान मालिक को बुलाया। जिसके बाद लाश को अंदर रखवाया गया। मृतका के परिजनों ने कहा कि अब वो सिर्फ संस्कार नहीं बल्कि पूरे क्रिया-कर्म करने के बाद ही इस घर से जाएंगे।

मामले की जानकारी देती मृतका की बेटी।
एक महीने पहले आए थे किराए पर
अमनप्रीत कौर ने बताया कि एक महीने पहले उन्होंने रतन नगर में किराए पर कमरा लिया था। कमर लेते वक्त भी मकान मालिक को पता था कि उसकी मां बीमार है। एडवांस किराया लेने के बावजूद वो मां की बीमारी की वजह से उन्हें परेशान करते रहे। मां की तबियत बिगड़ने पर वो उन्हें सिविल अस्पताल ले गए। पीछे से मकान मालिक उन्हें कमरा खाली करने के लिए कहने लगे। उन्होंने रविवार का समय ले लिया। हालांकि इससे पहले ही गुरुवार शाम को मां की मौत हो गई।
मकान मालकिन बोली, लाश अंदर रखी तो बाहर से ताला लगा चली जाउंगी
इसके बाद वो रात करीब 8 बजे अस्पताल से एंबुलेंस में लाश लेकर घर आ गए। उनका यहां कोई दूसरा ठिकाना नहीं है। यह कमरा किराए पर लिया तो यही उनका घर है। जब वो घर पहुंचे तो वहां की मालकिन ने कहा कि लाश अंदर नहीं आएगी। वह सीधे ही संस्कार कर दें या फिर सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रख दें, खर्चा हम दे देंगे। अगर लाश अंदर रखी तो वो बाहर से घर को ताला लगा देंगे। हालांकि बेटियों ने कहा कि उन्होंने पूरे रीति-रिवाज से मृतका का अंतिम संस्कार करना है। इसको लेकर बवाल बढ़ा और करीब 4 घंटे तक लाश एंबुलेंस में ही सड़क पर पड़ी रही।

मौके पर पहुंची पुलिस ने मालिक को फोन कर बुलाया।
पुलिस ने सख्ती दिखाई तो पीछे हटा मकान मालिक, अंदर रखवाई लाश
इसकी सूचना मिलने के बाद थाना बस्ती बावा खेल से पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद मकान मालिक को बुलाया गया। पहले तो वो बहानेबाजी करते रहे लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो घर पहुंचे। इसके बाद लाश को अंदर रखवा दिया गया। थाना बस्ती बावा खेल के एएसआई तलविंदर सिंह ने कहा कि मकान मालिक से बातचीत कर लाश को अंदर रखवा दिया है। उन्हें ताकीद भी की गई है कि किराएदारों को इस दुख की घड़ी में परेशान न करें।

मकान मालिक लाडी।
मकान मालिक बोला, घर में शादी होनी है इसलिए रोका
मकान मालिक लाडी ने कहा कि उन्हें कोई एतराज नहीं है। परिवार को सिर्फ इतना कहा था कि उनके बड़े भाई के यहां शादी है। जिसकी रस्में चल रही हैं। घर में खुशियों का माहौल है, ऐसे में कोई अप्रिय बात न हो, इसलिए रोका था। उन्होंने मृतका के परिजनों को लाश को अस्पताल में ही रखने को कह दिया था। अब उन्होंने घर खोल दिया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp