Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- A 10 foot long Python Entered The School In Jalandhar, When The Children Arrived In The Morning, They Were Already Found Sitting In The Classroom, Everyone Ran Outside Making Noise; If The Forest Worker Wanted To Catch, He Kept Leaving The Poison, It Was Difficult To Control
जालंधर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अजगर को पकड़ने के लिए मशक्कत करता वनकर्मी।
जालंधर के एक स्कूल में 10 फीट लंबा अजगर घुसने से हड़कंप मच गया। बच्चे सुबह तैयार होकर पढ़ाई के लिए पहुंचे तो अजगर पहले ही क्लास रूम में बैठा था। इससे वहां शोर मच गया। बच्चे डर के मारे बाहर निकल आए। इसके बाद तुरंत स्कूल अध्यापक को सूचना दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम बुलाई गई। पहले उन्होंने हाथ से ही अजगर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। इसके बाद उसे स्नेक कैचर से पकड़ा गया। वन विभाग वाले उसे अब जंगल में छोड़ने के लिए ले गए हैं।
सरकारी मॉडल स्कूल जांडला के अध्यापक परमिंदर सिंह ने बताया कि सुबह जब स्कूल खुला तो बच्चे क्लास रूम में गए। आठवीं क्लास में अजगर बैठा हुआ था। एक कोने में उसे देख बच्चे डरकर चिल्लाने लगे और बाहर आ गए। इसके बाद वो वहां गए तो देखा कि यह बहुत बड़ा अजगर था। उन्होंने तुरंत बच्चों को दूसरी क्लास में बिठाया गया। जिसके बाद गांव के सरपंच को सूचना दी गई। सरपंच के जरिए सूचना अफसरों तक पहुंचाई गई।

टाइल लगने की वजह से खुले छोड़े थे कमरे
अध्यापकों के मुताबिक आम तौर पर स्कूल को बंद रखा जाता है। कमरों में ताले लगे रहते हैं। इन दिनों स्कूल में टाइल लगाने का काम चल रहा था। जिसकी वजह से कमरे खुले छोड़े हुए थे। इसी वजह से अजगर कमरे के भीतर घुस गया। हालांकि अब आगे से काम के बाद कमरे बंद रखे जाएंगे।
वनकर्मी बोले : छेड़छाड़ करें तो पहुंचा सकता है नुकसान
वन विभाग के अफसरों ने बताया कि उन्हें अफसरों से सूचना मिली कि स्कूल में अजगर घुस आया है। इसके बाद वो तुरंत साजो-सामान लेकर स्कूल में पहुंचे। जिसके बाद उसने पकड़ लिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे किसी भी जहरीले सांप या अजगर से कोई छेड़छाड़ न की जाए। अगर कोई छेड़ेगा तो जानवर को नुकसान पहुंचा देता है।
इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का अजगर
वन विभाग के मुताबिक अजगर 10 फीट लंबा था। यह इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति है, जो काफी जहरीली होती है। उन्होंने भी जब इसे पकड़ना चाहा तो वो जहर छोड़ता रहा। हालांकि बाद में स्नेक कैचर से उसे गर्दन से पकड़कर काबू किया गया। अब उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp