Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- 4 Thieves In Swift Car Stole Cash And Goods Worth Lakhs From Garment Shop And Medical Store; Incident Caught On CCTV Camera
जालंधर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दुकान का गल्ला खंगालते चोर।
जालंधर में स्विफ्ट कार सवार 4 चोरों ने भार्गव कैंप में रविवार सुबह दो दुकानों के ताले तोड़ दिए। गारमेंट शॉप व मेडिकल स्टोर से चोर हजारों का कैश, कपड़े व दवाईयां ले उड़े। पूरी वारदात व आरोपियों की कार वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे हुलिए के आधार पर अब चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। कार में सरेआम चोरी करने का मामला सामने आने के बाद शहर के दुकानदारों में डर का माहौल है।

हरजिंदर सिंह।
भार्गव कैंप में हरजिंदर क्लॉथ हाउस के मालिक हरजिंदर सिंह ने बताया कि चोर सुबह 4 बजे अंदर घुसे। चारों चोर स्विफ्ट कार में आए थे। उन्होंने शटर तोड़ा और फिर गल्ले से करीब 20 हजार का कैश निकाल लिया। इसके बाद वह कार में करीब 2 लाख के कपड़े भी लादकर ले गए। पूरी वारदात को उन्होंने सिर्फ 10 मिनट में अंजाम दिया। फिर कार में बैठकर वहां से फरार हो गए। उनका करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है।

CCTV कैमरे में कैद हुई चोरों की कार।
गारमेंट शॉप के बाद मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ा, पुलिस हुलिए के आधार पर ढूंढ रही
यही चोर फिर पास में ही खुराना मेडिकल स्टोर पहुंचे। वहां भी चोरों ने शटर का ताला तोड़ा और गल्ले में रखा कैश व दवाईयां लेकर भाग निकले। वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस सुबह ही मौके पर पहुंची। वहां से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली। स्विफ्ट कार फुटेज में नजर आ रही है लेकिन उसका नंबर साफ नहीं दिख रहा। पुलिस इलाके की मोबाइल टावर लोकेशन भी निकलवा रही है ताकि चोरों के बारे में कोई सुराग मिल सके।
पहले इलेक्ट्रॉनिक शॉप में कर चुका वारदात
कार में आकर चोरी करने वाले इन चोरों की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी भगत सिंह चौक के पास यह चोर गिरोह एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप को निशाना बना चुका है। हालांकि वहां भी पुलिस केस दर्ज करने के बाद आरोपियों को नहीं पकड़ पाई।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp