Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
जयपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान में पानी की किल्लत के बीच थोड़ी राहत की खबर है। बीते दो दिन से हो रही बारिश से जयपुर, अजमेर, टोंक की करीब 1 करोड़ जनता को पीने का पानी उपलब्ध करवाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई। बांध में बीते दो दिन से रोज लगभग 776.92 क्यूसेक पानी आ रहा है। इसके कारण बांध का गेज रोज करीब 1 सेमी. बढ़ रहा है और पिछले दो-तीन दिन के अंदर बांध में 3-4 सेमी पानी आया हैं। साथ ही मौसम विभाग की भविष्यवाणी से उम्मीद बढ़ी है कि आने वाले दिनों में भी इस बेल्ट में अच्छी बारिश हो सकती है, जिससे बांध का लेवल थोड़ा और बढ़ सकता है। बारिश की स्थिति देखे तो बीते 24 घंटे के दौरान अजमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, कोटा, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर बेल्ट में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर में 5 इंच (126MM) पानी बरसा है। इसी तरह भीलवाड़ा के जैतपुरा में भी 5 (121) इंच बारिश हुई।
हालांकि बांध में पानी की कमी को देखते हुए जलदाय विभाग ने टोंक, अजमेर आैर जयपुर में पानी की कटौती करने का फैसला किया है। विभाग ने अगले साल मानसून तक सप्लाई जारी रहने की दिशा में अब जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों में पानी की सप्लाई में 40% कटौती करने का विचार किया है। इसमें जयपुर और टोंक में रोजाना 15-15 और अजमेर में 10% की कटौती की जा सकती है।

अगले 7 दिन तक प्रदेश में एक्टिव रहेगा मानसून
मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर और लो प्रेशर एरिया के ऊपर से होकर गुजर रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर बना हुआ है। इन तीनों सिस्टम के असर के कारण अगले एक सप्ताह तक पूर्वी राजस्थान के एरिया में मानसून की गतिविधियां जारी रहेगी। पूर्वी राजस्थान में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान लगभग सभी जगहों पर हल्की व मध्यम दर्जे की, जबकि दक्षिण राजस्थान के उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 15 सितम्बर से नये सिस्टम के असर से मानसून नये सिरे से एक्टिव होगा, जिसका ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा। इसके कारण 15 सितम्बर बाद कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। नये सिस्टम का असर पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि सितम्बर में इस बार बारिश अगस्त की तुलना में ज्यादा अच्छी होगी।
यहां हुई बारिश
जयपुर मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग से मिले डेटा को देखे तो बीते 24 घंटे के दौरान अजमेर जिले के सरवाड़ में 90MM, पीसांगन में 80, नसीराबाद 50, अजमेर शहर 51, गोएला 63, केकड़ी 21, पुष्कर 20, अलवर के कोटकासिम में 38, बहरोड़ 33, मालाखेड़ा 22, बांसवाड़ा के दानपुर में 42, बाड़मेर के समदड़ी में 67, पचपदरा 46, चौहटन 43, शिव 38, सिवाना 32, भरतपुर के सीकरी में 40, भुसावर 21, भीलवाड़ा के डाबला में 95, कोटड़ी 90, बिजौलिया 88, कछौला 86, जहालपुर 46, रायपुर 46, मांडलगढ़ 42, बूंदी के अभयपुरा 65, नैनवां 52, गुढ़ा डेम 32, चित्तौड़गढ़ के गंभीरी डेम 72, चितौड़गढ़ 53, निम्बाहेड़ा 52, बेंगू 49, कपासन 39 और बड़ी सादड़ी में 35 MM बारिश दर्ज हुई।

इसी तरह डूंगरपुर में 61, कनबा 95, वेंजा 80, गलियाकोट 25, जयपुर के छापरवाड़ा 60, मौजमाबाद 43, नरैना 25, फागी 27, किशनगढ़-रेनवाल 23, जालौर के जसवंतपुरा 62, बागोड़ा 43, भीनमाल 25, रानीवाड़ा 18, झालावाड़ के डग में 85, मनोहर थाना 43, बाकनी 24, रायपुर 23, पिड़ावा 21, जोधपुर के फलौदी में 49, ओसियां 26, कोटा के रामगंजमंडी 68, सांगोद 50, नागौर के मेड़ता सिटी 99, लाडनू 38, नागौर शहर 34, खींवसर 33, मकराना 32, नावां 28, कुचामन 26, पाली के काना 60, सोजत 46, सुमेरपुर 45, जैतारण 39, देसूरी 38, बाली 33, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी 77, पीपलखूंट 20, धरियावाद 19, राजसमंद के आमेठ 84, राजसमंद शहर 72, रेलमगरा 47, देवगढ़ 44, नाथद्वारा 24, कुंभलगढ़ 17, सवाई माधोपुर के बौली में 45, चौथ का बरवाड़ा 19, सिरोही में 81, माउंट आबू 66, शिवगंज 65, पिंडवाड़ा 30, आबू रोड 16, टोंक के पीपलू 42, अलीगढ़ 25, उदयपुर के उदयसागर 73, वल्लभनगर 67, गोगुंदा 63, कोटड़ा 52, भींडर 42 और सलूंबर में 29MM बारिश हुई।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp