Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Bikaner
- There Will Not Be A Fair Of Poonrasar, But The Holiday Of Collector Power Will Remain In Bikaner, On Dhanteras Also Got The Gift Of Holiday
बीकानेर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पूनरासर मंदिर में मंगलवार को म
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका में बीकानेर में पूनरासर मेले पर तो रोक लगा दी गई है लेकिन इस दिन कलक्टर पॉवर की छुट्टी को यथावत रखा गया है। वहीं धनतेरस पर भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। दरअसल, पूनरासर मेला स्थगित होने के कारण सरकारी कर्मचारियों में असमंजस था कि छुट्टी होगी या नहीं। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार देर रात रात आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि 14 सितम्बर को पूनरासर मेले का अवकाश रहेगा। इसके अलावा धनतेरस पर तीन नवंबर को भी अवकाश रहेगा। दोनों अवकाश जिला कलक्टर को मिले अधिकारों के तहत किए गए हैं।
पूनरासर, तोलियासर व कोडमदेसर में नहीं होंगे मेले
जिला कलक्टर मेहता ने पहले ही आदेश जारी करके सभी तरह के मेलों पर रोक लगा दी है। इसमें पूनरासर के अलावा तोलियासर भैरव मंदिर के मेले पर भी रोक लगा दी है। अब पंद्रह से बीस सितम्बर तक तोलियासर भैरव मंदिर बंद रहेगा और पंडित ही अंदर नियमित पूजा पाठ कर सकेंगे। वहीं कोडमदेसर में होने वाले मेले पर भी रोक लगाई जा रही है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp