Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Recommending Action By Holding Pilot Supporter Vedprakash Solanki Responsible For Cross Voting, Solanki Said Local Congress Leaders Defeated
जयपुर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जयपुर जिला परिषद के बाहर हंगामे के दौरान समर्थकों के साथ वेद प्रकाया सोलंकी
जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस की बगावत से बहुमत होने के बावजूद हारने की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई है। कांग्रेस हाईकमान ने जयपुर जिला प्रमुख चुनाव की हार पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है। जयपुर के संभाग प्रभारी गोविंद मेघवाल और पर्यवेक्षक मुमताज मसीह ने हार और क्रॉस वोटिंग की रिपोर्ट तैयार कर ली है। मंगलवार सुबह हाईकमान को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में जयपुर जिला प्रमुख चुनावों की हार के लिए सचिन पायलट समर्थक चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की सिफारिश की है। रिपोर्ट में लिखा है कि सोलंकी के कहने से ही बगावत करके बीजेपी में जाने वाली रमा देवी चौपड़ा और क्रॉस वोटिंग करने वाले जिला परिषद सदस्य जैकी टाटीवाल को टिकट दिए थे। सोलंकी को बार-बार फोन करने के बावजूद दोनों जिला परिषद सदस्यों को पार्टी के कैंप में नहीं भेजा। रिपोर्ट में वेद सोलंकी के उस बयान का भी हवाला दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जैकी टाटीवाल अगर क्रॉस वोट करते हैं तो उनकी जिम्मेदारी होगी। कांग्रेस ने बगावत करके बीजेपी में शामिल होने के बाद सुबह ही रमा देवी चौपड़ा केा पार्टी से निकाला था। अब क्रॉस वोटिंग करने वाले जैकी टाटीवाल को कांग्रेस से निकालने की सिफारिश की है।
डोटासरा बोले- हमारे लोगों के विश्वासघात की जीत, रिपोर्ट तैयार
जयपुर में क्रॉस वोटिंग पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- यह हमारे लोगों की विश्वासघात की जीत है, यह बीजेपी की जीत नहीं है। कइयों के खिलाफ पार्टी विरोधी काम करने की शिकायतें मिली हैं,जिन लोगों ने गड़बड़ी की है उनकी रिपोर्ट तैयार हो रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
सोलंकी बोले- मेरे क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने गड़बड़ी की, उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो
चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने भास्कर से कहा, मैं रिजल्ट आने से पहले से नेताओं को चेता रहा था कि मेरे क्षेत्र के कई कांग्रेस नेता बीजेपी से मिलने हुए हैं और गड़बड़ी कर रहे हैं, मैंने जिला परिषद की तत्काल बाड़ेबंदी करवाने का सुझाव दिया था। टाटीवाल का टिकट मेरा था, उसने क्रॉस वोटिंग की तो यह जिम्मेदारी मैं लेता हूं, लेकिन रमा देवी का टिकट सबकी सिफारिश पर दिया था। संगठन के लोगों ने मेरी बात ही नहीं सुनी।
जयपुर में कांग्रेस का बहुमत हारा, जोधपुर में जीता:जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस से चुनाव जीतीं रमा देवी बीजेपी से जिला प्रमुख बनीं, जोधपुर में लीला मदेरणा, भरतपुर से जगत सिंह जीते
जयपुर जिला प्रमुख में किरकिरी, प्रधान में कांग्रेस का दबदबा:कांग्रेस ने 22 पंचायत समितियों में से 13 जीतीं, 9 पर भाजपा ने मारी बाजी; दूदू में बहुमत के बाद भी नहीं बना भाजपा का प्रधान
निर्दलीयों ने कांग्रेस-बीजेपी का गणित दोगुना किया:कांग्रेस का 26 पंचायत समितियों में बहुमत था, जोड़तोड़ से 49 में प्रधान बनाए; बीजेपी का 14 में बहुमत था, 25 प्रधान बना लिए
जयपुर जिला प्रमुख चुनावों में भारी हंगामा:जिला परिषद के बाहर हंगामा कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पहले धक्का मुक्की की फिर बीजेपी की बस पर मुक्के बरसाए
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp