Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
जीरकपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
छतबीड़ जू में टाइगर अमन और दीया के दो नवजात शावक 7 सितंबर को पहली बार पब्लिक के सामने होंगे। जू में आने वाले विजिटर्स दोनों शावकों को मंगलवार से देख सकेंगे। जू के फील्ड डायरेक्टर नरेश महाजन का कहना है कि जू प्रबंधन को उम्मीद है कि जल्द ही नवजात टाइगर्स का नामकरण हो जाएगा। दोनों शावक स्वस्थ हैं और इन्हें अब लोग देख सकेंगे।
छतबीड़ जू की बेस्ट जोड़ी
- अमन: जन्म 10 जून 2012 को जन्म हुआ, 2 फरवरी 2015 को कानपुर जू से यहां लाया गया
- दीया: 27 जुलाई 2013 को छतबीड़ जू मेंं ही पैदा हुई थी
दीया ने पहली बार 17 नवंबर 2019 को तीन शावकों को जन्म दिया था
- अमर और अर्जुन
- दिलनूर, (फीमेल) नेचुरल मौत हो गई थी।
दूसरी बार 8 मई को दो शावकों को जन्म दिया था
- एक का जन्म 10:27 बजे और दूसरे का 11:29 बजे हुआ था। दोनों मेल हैं और इनके अभी नाम नहीं रखे गए हैं।
एक मां का रक्षात्मक अंदाज
सोमवार को जू बंद था। जू प्रबंधन ने दोनों शावकों और उनकी मां दीया को बाड़े में छोड़ा। बच्चे अभी छोटे हैं, इसलिए मां इनकी सुरक्षा में चौकन्नी दिखी। जब भी कोई जू कर्मी बाड़े के आसपास आता, दीया उनकी तरफ भागती।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp