Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Nagaur
- Thieves Caught Red handed Stealing In Nagaur, Villagers First Tied Them To Poles, Then Thrashed Them Fiercely; Cases Were Also Registered
नागौर3 मिनट पहले
चोरी के आरोपी को पेड़ से बांधा।
नागौर के केराप गांव में भीड़ ने चोर की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि लोगों ने युवक को चोरी करते पकड़ा। जिसके बाद उसे पेड़ से बांधा और फिर उसके साथ मारपीट की गई। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया।
दरअसल, मामला शुक्रवार का है। चोर जब खुनखुना थाना इलाके के एक घर में दिन में चोरी करने घुसा था। जिसके बाद वो सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो रहा था तो ग्रामीणों ने देख लिया।
थाने पहुंचा चोर, मारपीट के खिलाफ दी शिकायत
पिटाई के बाद चोर थाने पहुंचा और मारपीट करने वाले तीन नामजद और 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ शिकायत भी दी। पुलिस ने सभी पर बंधक बनाकर मारपीट करने का केस दर्ज किया है।
खुनखुना SHO हरिराम जाजून्दा ने बताया कि केराप निवासी बेगाराम गांवड़िया के घर चोरी हुई है। लोगों ने भागने के दौरान आरोपी युवक को दबोच लिया और उसे पेड़ के बांधकर जमकर मारपीट की। इस दौरान कई लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई का वीडियो भी बनाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में जांच शुरू कर दी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp