Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
जोधपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा व नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल।
जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण से पहले हुए प्रचार के दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के बीच बयानों के तीखे बाण चले। इन बयानों के साथ-साथ स्थानीय नेताओं ने भी बिगड़े बोल बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चुनाव प्रचार थमने के एक दिन बाद मंगलवार को इन नेताओं के बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।ज्यादातर बयान भोपालगढ़ क्षेत्र में दिए गए।
दिव्या मदेरणा बोलीं- बोतल को कुएं में डाल दो, बेनीवाल बोले- बोतल कोई भंवरी है क्या
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक सभा में ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने रालोपा के चुनाव चिह्न बोतल को लेकर व्यंग्य किया। उन्होंने नागौर सांसद व रालोपा प्रमुख हनुमान बेनिवाल पर निशाना साधते हुए कहा, मदेरणा साहब कहते थे कि वोट सही जगह पर देना और निशाने पर देना। नहीं तो कुएं में डाल देना। अब आज लोग समझ लें कि बेनीवाल की पार्टी के लोग न तो कांग्रेस में है और भाजपा में इनका कोई अस्तित्व नहीं है। फिर भी कोई बोतल लेकर नाचता है तो उसे समझा देना कि 90 फीट गहरा कुआं है, मिलेगा ही नहीं। बोतल को कुएं में डाल दो।
हनुमान बेनीवाल भी पीछे नहीं रहे। इसके बाद हुई एक सभा में उन्होंने दिव्या मदेरणा के तंज पर कटाक्ष किया। उन्होंने जवाब दिया, बोले- वो आज बोल रहे हैं कि बोतल को गहरे कुएं में डाल दो। यह बोतल भंवरी थोड़ी है जो कुएं में डाल दोगे। भंवरी को तो तुमने मारकर नहर में फेंक दिया।

दिव्या मदेरणा।
गहलोत समर्थक काशीराम बोले- अशोक जी का कच्छा-बनियान लेकर भाग गए
अशोक गहलोत समर्थक जिला युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व जिला परिषद सदस्य काशीराम विश्नोई ने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की पुत्री एवं कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी मुन्नी गोदारा के लिए खेजड़ला में आयोजित चुनावी सभा में बिगड़े बोल बोले। कांशीराम ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी पर तंज कसते हुए कहा, मैंने इसी खेजड़ला गांव में राजेंद्र चौधरी के साथ मंच पर कई बार भाषण दिए हैं, मैंने उन्हें जिताया अशोक जी के हाथ मजबूत करने के लिए, लेकिन वो गड़बड़ हो गए। वे तो अशोक जी का वह कच्छा-बनियान… सब लेकर भाग गए। अब उनके पास कुछ नहीं बचा है।

खेजडला में आयोजित चुनावी सभा में काशीराम विश्नोई।
गहलोत से बैर रखकर कोई आगे नहीं बढ़ सकता
असल में राजेंद्र चौधरी कभी अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में कैबिनेट में शामिल हुआ करते थे, लेकिन आपसी विवाद के बीच वे पायलट गुट में चले गए। गहलोत की खिलाफत भी की। खेजड़ला की सभा में मुख्यमंत्री के पुत्र और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत भी मौजूद थे। इसी सभा में काशीराम ने यह तक कहा कि मारवाड़ में राजेंद्र चौधरी गहलोत विरोधी जाट नेता के रूप में जाने जाने लगे। इसकी उन्हें कीमत भी चुकानी पड़ी क्योंकि अशोक गहलोत से बैर रखकर कोई मारवाड़ की राजनीति में आगे नहीं बढ़ सकता। यही कारण है कि बीते 17 सालों से वह मुख्यधारा की राजनीति में नहीं आ पाए हैं।
-
आरोपी पत्रकार ने कार चोरी करना कबूला: प्लानिंग कर वारदात को दिया अंजाम,डुप्लीकेट चाबी बनवाकर चोरी की,कलर बदलने के लिए कई दिन गैराज में रखी कार,उदयपुर से बरामद
- कॉपी लिंक
शेयर
-
बरसात से फसलों को फायदा: दो घंटे तेज बरसात से उमस से मिली राहत,रतनगढ़ में निचले इलाकों में भरा पानी,वाहन चालक हुए परेशान
- कॉपी लिंक
शेयर
-
श्रीनाथजी प्रभु की हवेली में नंदमहोत्सव: नंदबाबा और मां यशोदा ने लाडले को लड़ाए लाड, कृष्ण जन्म पर दूध-दही से खेली होली, कोरोना के चलते दर्शनाथियों को नहीं मिली एंट्री
- कॉपी लिंक
शेयर
-
बाड़मेर कोरोना मुक्त, 0 केस एक्टिव: बाड़मेर को कोरोना से मिली मुक्ति, मंगलवार को एक भी कोरोना एक्टिव केस नहीं, अगस्त माह में आए थे 5 कोरोना पॉजिटिव
- कॉपी लिंक
शेयर
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp