Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कृष्ण कुमार,पलवल डीसी
- लगातार हो रही मौतों से गांव में दहशत का माहौल। डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक।
हथीन क्षेत्र के चिल्ली गांव में मंगलवार को एक और बच्चे की बुखार से मौत हो गई। 12 दिन में 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। हेल्थ विभाग की टीमें सैंपल लेकर जांच में जुटी हुई हैं। लगातार हो रही मौतों से गांव में दहशत का माहौल है। मंगलवार को भी सीएमओ डा. ब्रह्मदीप ने हथीन व होडल क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों को वायरल से बचने के टिप्स दिए और पानी उबाल कर पीने की सलाह दी।
अस्पताल में आ रहे 70 फीसदी मरीज बुखार के
CMHO डॉ. ब्रह्मदीप ने बुखार से हो रही मौतों का कारण गांवों में गंदे पाने का उपयोग करना बताया। उन्होंने कहा वायरल फीवर मरीजों का कोई डाटा तो उनके पास नहीं है। लेकिन सरकारी व निजी अस्पतालों में आने वालों में से 70 फीसदी मरीज वायरल फीवर के हैं। इसका ज्यादा असर बच्चों पर है। इसे रोकने के लिए जिले में हेल्थ विभाग की 150 टीमें काम कर रही हैं। जो लोगों को बुखार से बचाने के लिए दवाइयां वितरित कर रक्त के नमूने लेकर स्लाइड बना रही हैं। जिले के यमुना नदी के निकट बसे खादर के गांवों व हथीन के मेवात क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है। सीएमओ के अनुसार मलेरिया, डेंगू व मैनिनजाइटिस जैसी जानलेवा बीमारी नहीं हैं। मौसमी बीमारियों से ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। मास्क का प्रयोग करें और कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं। ब्लड की जांच कराकर अस्पताल से दवाइयां लें।
बीमारियों से बचाव को लेकर डीसी ने ली बैठक
डीसी कृष्ण कुमार ने बैठक में कहा कि बारिश के कारण कुछ गांवों में हुई जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। इन गांवों में मच्छर से बचाव के लिए फॉगिंग कराई जाए। गांवों में पेयजल के सैंपल अवश्य लिए जाएं। अगर पानी की सप्लाई में कहीं कोई समस्या है तो उसका तुरंत समाधान किया जाए। पानी व मच्छरों के कारण किसी प्रकार की बीमारी की संभावना नहीं रहना चाहिए। बैठक में सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा, जनस्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp