Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Indraj Gurjar Said Chandna Tell Who Was Jaichand In Jaisalmer, Ram Niwas Gavadia Said Tell The Accusers What Mahesh Joshi, Rajendra Rathod Were Doing In A Car
जयपुर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पायलट समर्थक विधायक रामनिवास �
जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस में क्रॉस वोटिंग से हार के बाद पार्टी में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट समर्थकों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। खेल मंत्री अशोक चांदना के पायलट समर्थकों को जयचंद बताने वाले बयान पर बवाल हो गया है। पायलट समर्थक विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर, रामनिवास गावड़िया ने चांदना के बयान पर पलटवार करते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं। पायलट समर्थक विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा- जयपुर से पहले दूसरी जगहों पर भी क्रॉस वोटिंग हुई। थोड़े दिन पहले जैसलमेर में भी क्रॉस वोटिंग से पार्टी की हार हुई, उसमें कौन जयंचद थे, उसमें क्या कार्रवाई हुई? क्या कभी मंथन हुआ। सीकर में कांग्रेस के 5 सदस्य कम पड़े, उसकी जवाबदेही आज तक क्यों तय नहीं हुई? इस बात पर सबको जवाब देना चाहिए। चांदना को जैसलमेर पर जवाब देना चाहिए, जैसलमेर का चुनाव हमसे पहले हुआ था।
गुर्जर ने कहा- खेल मंत्री का बयान औचित्यहीन है। मेरे पास 2 सदस्य थे,बेईमानी ही करनी होती तो वे भी कर देते। जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव में पार्टी की हार पर आरोप प्रत्यारोप की जगह पार्टी को आत्ममंथन करने की जरूरत है? कॉर्डिनेशन की कमी रही,समय पर बाड़ेबंदी क्यों नहीं हुई। दूसरों पर आरोप लगाने से पहले इसका विश्लेषण करना चाहिए। पायलट समर्थकों को जयचंद बताने के सवाल पर इंद्राज ने कहा कि यह उनकी शैली हो सकती है लेकिन किसी सम्मानित विधायक के लिए जिसकी गरिमा होती है इस तरह की भाषा का इस्तेमाल अच्छी परंपरा नहीं है।
गावड़िया बोले- जोशी-राठौड़ एक साथ गाड़ी में क्या कर रहे थे
पायलट समर्थक विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा- क्रॉस वोटिंग रोकने की जिम्मेदारी प्रभारियों की थी। प्रभारी क्या कर रहे थे? जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव की वोटिंग से पहले बाड़ेबंदी क्यों नहीं की गई, जिम्मेदारी सबकी तय होनी चाहिए। आरोप लगाने से पहले यह भी बताना चाहिए कि महेश जोशी और राजेंद्र राठौड़ एक ही गाड़ी में क्या कर रहे थे, दोनों कल एक ही गाड़ी में बैठकर गए।
गहलोत समर्थक खेल मंत्री का पायलट कैंप पर हमला:अशोक चांदना बोले- कुछ ‘जयचंद’ एक साल पहले बीजेपी के हाथ बिक चुके, कांग्रेस में रहकर पार्टी को हरवाया
-
6 में से 5 उप जिला प्रमुख कांग्रेस के: आज जयपुर, भरतपुर में हुआ उलटफेर, केवल सिरोही में बीजेपी का उपजिला प्रमुख; जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर में कांग्रेस की जीत
- कॉपी लिंक
शेयर
-
जयपुर में आज कांग्रेस ने किया उलटफेर: बीजेपी में क्रॉस वोटिंग से जयपुर उप जिला प्रमुख का चुनाव जीते कांग्रेस के मोहन डागर, कल बीजेपी ने जिला प्रमुख चुनाव जीता था
- कॉपी लिंक
शेयर
-
पंचायत चुनाव में जयपुर में उलटफेर: उप जिला प्रमुख में हुई हार की भरपाई पंचायत समितियों में की; दूदू, कोटपूतली कांग्रेस से छीने, बाबूलाल नागर बहुमत के बाद भी नहीं बनवा पाए उप प्रधान
- कॉपी लिंक
शेयर
-
CS निरंजन आर्य ने कलक्टर्स को लगाई फटकार: एग्री प्रोसेसिंग,बिज़नेस और एक्सपोर्ट को गम्भीरता से लेने के निर्देश,सख्त लहजे में कहा-हर महीने मीटिंग लेकर प्रपोज़ल करें मंज़ूर
- कॉपी लिंक
शेयर
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp