Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Pali
- Sirohi
- Stopping On The Roadside, The Driver And The Helper Sought Help From The Toll Workers, Stopped The Fire From Growing By Pouring Water From Buckets, Controlled The Fire With A Fire Engine.
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
ट्रेलर के टायर में लगी आग।
कांडला राजमार्ग पर सिंदरथ टोल प्लाजा के पास शुक्रवार दोपहर चलते ट्रेलर के टायर में आग लग गई। आग लगने से राहगीरों में दहशत फैल गई। आग का पता चलने पर ड्राइवर व खलासी ने टोल कर्मचािरयों की मदद से तुरंत आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
नीम का थाना सीकर निवासी सुभाष ने बताया कि वह हरिद्वार से नदी के गोल पत्थर भर कर मोरबी गुजरात के लिए 8 सितम्बर की शाम को रवाना हुआ था। शुक्रवार दोपहर करीब 2:45 बजे डीजल पंप से 20 हजार रुपए का डीजल भरकर रवाना हुआ था। करीब डेढ़ किलोमीटर आगे चलकर सिंदरथ टोल प्लाजा के पास स्पीड ब्रेकर पर कुछ जलने की बदबू आई। ट्रेलर के टायर में लगी आग को देखकर राहगीरों में दहशत फैल गई। उन्होनें तुरंत ड्राइवर को टायर में आग लगने के बारे में बताया।
ट्रेलर को साइड में रोककर ड्राइवर व खलासी ने टोलकर्मियों को मदद के लिए आवाज देकर बुलाया। इस दौरान वहां गश्त में आए कृष्णगंज चौकी के देवेंद्र सिंह ने पुलिस कंट्रोल को सूचना देकर अग्निशमन वहां बुलवाया। टोल से बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाई। थोड़ी देर बाद मौके पर सिरोही से पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। पुलिस का कहना है कि समय रहते आग लगने का पता चलने पर काबू पा लिया गया। नहीं तो डीजल टैंक तक आग पहुंचने पर बड़ा हादसा हो सकता था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp