Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Pali
- Sirohi
- Said If The Problem Is Not Resolved, Then The Waste Of The Market Will Have To Be Picked Up And Taken To The Collectorate And City Council.
सिरोहीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सड़क पर फैला कचरा।
सिरोही जिले के मुख्य सदर बाजार में कचरे का ढेर लगने लगा हैं। इस कचरे के ढेर से परेशान व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। इस कचरे को बाजार में घूमने वाले बेसहारा पशु, राहगीर अथवा तेज हवा नालियों तक पहुँचा रहे है। इसी का खामियाजा आज बाजार का व्यापारी उठा रहा है। व्यापारियों ने बताया कि बाजार की नालियों में कचरा व अन्य सामान भरा हुआ है। दो दिन पहले हुई बरसात में बरसाती पानी नालियों में नहीं बह कर सड़कों पर बह रहा था।
व्यापारियों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन उन्हें बाजार का कचारा उठाकर कलेक्ट्रेट व नगर परिषद सिरोही ले जाकर डालना होगा। वहां बाहर कचरे का ढेर लगा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर सदर बाजार के व्यापारी भरत सोनी, अनु भाई सिंधी ,भंवरलाल छिपा, राजेश सिंधी, विनोद सोनी, प्रवीण कंसारा, नरेश जैन, प्रकाश, ललित, अशोक, पुरुषोत्तम दास वैष्णव, हीरालाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।
नगरपरिषद के सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने बताया कि बाजार में कचरे का ढेर लगने के बारे में पता नहीं था। अभी जानकारी मिली है। जल्द ही समाधान करवाता हूं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp