Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Fees Were Not Paid Since 2017, Warning Of Municipal Corporation – If You Fail To Pay Further, License Will Be Canceled
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ में एक नुक्कड़ पर काम करते स्ट्रीट वेंडर्स।
नगर निगम चंडीगढ़ ने 3,677 रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर्स के लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिए हैं। इन सभी ने 2017 से अपनी मासिक वेंडिंग फीस का भुगतान नहीं किया था। बता दें कि इसी साल शहर में वेंडिंग शुरू हुई थी। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि अगर वे आगे भुगतान करने में विफल रहे, तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। कुछ महीने पहले वेंडरों को अपना बकाया जमा करने का आखिरी मौका दिया गया था।
सूत्रों ने कहा कि कई लोग भुगतान के बारे में सवाल पूछने आए थे लेकिन उनमें से किसी ने भी फीस जमा नहीं की। ये सभी डिफॉल्टर एसेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स (ESP),नॉन-एसेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स (non-ESP) और मोबाइल स्ट्रीट वेंडर की तीन कैटागरी से हैं। उनमें से, अधिकतम non-ESP -2,009 के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए थे। इसके बाद ESP कैटागरी के 1,213 लाइसेंस आए। कुल 455 डिफॉल्टर्स मोबाइल स्ट्रीट वेंडर्स कैटेगरी से थे।
MC के सूत्रों ने बताया कि ऑथोरिटी इन वेंडर्स के लाइसेंस रद्द कर सकता है क्योंकि सभी आदतन उल्लंघन करने वाले पाए गए थे। एक अधिकारी के मुताबिक यह अभी तीन महीने के लिए सिर्फ एक सस्पेंशन है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर वे फिर से वेंडिंग की मुख्यधारा में वापस आना चाहते हैं, तो एक विंडो उपलब्ध है। हम उन पर बहुत कठोर नहीं होना चाहते क्योंकि उनकी आजीविका वेंडिंग पर निर्भर करती है। लेकिन अगर वे इस तरह की अनिच्छा दिखाना जारी रखते हैं, तो उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।
रिकॉर्ड के मुताबिक लगभग 10,912 रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर
बता दें कि रिकॉर्ड के मुताबिक लगभग 10,912 रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर हैं, जिनमें से 3,513 ESP कैटागरी से हैं। अन्य 6,259 non-ESP कैटागरी से हैं और बाकी के 1,140 रजिस्टर्ड मोबाइल वेंडर्स हैं। पहले यह संख्या 9,000 से अधिक थी।
शहर में 46 वेंडिंग जोन
शहर के वेंडर्स के लिए मासिक वेंडिंग फीस अलग है। यह उनके काम के मुताबिक होता है और 300 रुपए प्रति महीने से लेकर 2,000 रुपए प्रति महीने होता है। पूरे शहर में कुल 46 चिन्हित स्ट्रीट वेंडिंग जोन हैं। सेक्टर 15 को 800 से अधिक साइटों के साथ सबसे बड़े वेंडिंग जोन के रूप में चिह्नित किया गया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp