Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- In Chandigarh, More Than 6 Lakh 94 Thousand Tests Of Corona Infection Were Done By The Health Department, Out Of Which 65 Thousand 149 Came Positive.
चंडीगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर में कोरोना संक्रमण का असर कम करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जब से कोरोना काल शुरू हुआ है शहर के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ओर से लोगों को बेहतर सुविधाएं देने का काम चल रहा है। शहर में आज तक विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के 6 लाख 94 हजार 725 संदिग्ध मरीजों के टेस्ट किए गए है। जिनमें से 65 हजार 149 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 64 हजार 305 मरीज ठीक हो चुके है।
शहर में आज तक कोरोना संक्रमित 816 मरीजों की मौत हो गई है। शहर में इस समय 28 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज है। शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न स्थानों पर 2133 संदिग्ध मरीजों के टेस्ट किए गए जिनमें से 4 पॉजिटिव मरीज सामने आए है। शहर में पिछले 7 दिनों के अंदर एवरेज नंबर ऑफ पॉजिटिव केस 3 है।
12 लाख से ज्यादा को लगी वैक्सीन
शहर में आज तक 8 लाख 49 हजार 8 लोगों को पहली डोज लग चुकी है और 3 लाख 56 हजार 28 को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान 9 हजार 969 लोगों को दोनों डोज लगाई गई है। पिछले 7 दिनों में वैक्सीन डोज लगाने की एवरेज 7774 डोज रही।
शहर में इन स्थानों पर चल रही कोरोना जांच
आईएसबीटी ,सेक्टर-17
कंटेनमेंट जोन ईस्ट
मनीमाजरा कंटेनमेंट जोर और रेलवे स्टेशन चंडीगढ़
कंटेनमेंट जोन सेंट्रल
कंटेनमेंट जोन
सब्जी मंडी,सेक्टर-26
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp