Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- 3 Infected Patients Came In Chandigarh In The Last 24 Hours, Till Now More Than 6 Lakh 88 Thousand Suspects Have Been Tested For Corona
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़ में लोग वैक्सीनेशन कराने में काफी रुचि दिखा रहे हैं।
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच रोजाना करवाई जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 3 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसमें दो पुरुष और एक महिला है। शहर में अभी तक 6 लाख 88 हजार 100 संदिग्ध मरीजों के टेस्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए हैं, जिसमें से 6 लाख 21 हजार 623 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 65 हजार 138 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 64 हजार 292 है और कोरोना संक्रमित 815 मरीजों की मौत आज तक हो चुकी है।
11 लाख 80 हजार के करीब ने लगवाई वैक्सीन
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को रोजाना वैक्सीन की डोज भी लगाई जा रही है। शहर में अभी तक पहली और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 11 लाख 79 हजार 356 तक पहुंच गई है। शहर के मुख्य अस्पतालों और विशेष कैंपों में लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जाता है। शहर में पिछले 7 दिनों में औसतन रोजाना 7 हजार 965 लोगों को वैक्सीन लग रही है। शहर में सबसे ज्यादा वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज 18 से 44 साल के लोगों को लगाई जा चुकी है। पहली डोज लेने वालों की संख्या 4 लाख 79 हजार 927 है और 69 हजार 305 युवाओं को दूसरी डोज लग चुकी है। शहर के 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 1 लाख 592 को पहली और 75 हजार 98 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिसंबर माह तक सारे लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
शहर में आज इन जगहों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाकर कोरोना संक्रमण की जांच कर रही
- पुलिस अस्पताल, सेक्टर-26
- आईएसबीटी, सेक्टर-17
- कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन चंडीगढ़
- कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और सीडी हल्लोमाजरा
- सीआरपीएफ हल्लोमाजरा
- ईएसआई डिस्पेंसरी,सेक्टर-29
- सब्जी मंडी, सेक्टर-26
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp