Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- The Accused, Who Escaped With 50 Thousand Cash By Holding A Bag Of Paper, Climbed Into The Hands Of The Crime Branch
चंडीगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
क्राइम ब्रांच की टीम की गिरफ्त में दोनाें आरोपी ठग।
चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बैंक में पैसे जमा करवाने आने वाले लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पंचकूला सकेतड़ी निवासी प्रमोद दास और मोहम्मद रसूल के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपियों ने इससे पहले कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
बता दें कि नयागांव स्थित जनता कालोनी निवासी प्रेमलाल ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह सेक्टर-16 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 50 हजार रुपए जमा करवाने गया था। बैंक के अंदर उसे दो युवक मिले। युवक रुपए जमा करवाने के नाम पर उसका फार्म भरने लगे। युवकों ने उसे डेढ़ लाख रुपए की गड्डी रूमाल में बंधी हुई पकड़ा दी और उसके 50 हजार रुपए लेकर जमा करवाने लगे।
इस बीच दोनों युवक उसे चकमा देकर फरार हो गए। काफी देर तक जब युवक नहीं दिखाई दिए तो वह तलाश करने लगा। फिर जब उन्होंने रुमाल हटाकर डेढ़ लाख रुपए की गड्डी से रूमाल हटाया तो अंदर नोटों की जगह कागज मिले। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमलाल के बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किया था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp